Haryana News : हरियाणा में कांग्रेस विधायक के घर पर ED ने 62 घंटे तक खंगाले दस्तावेज, MLA की 4 लग्जरी कारें जब्त

 | 
Haryana News

Khari Khari News :

Haryana News : पानीपत में समालखा के कांग्रेसी विधायक धर्म सिंह छोकर की कोठी पर ईडी ने छापेमारी की है। कांग्रेस विधायक के गुरुग्राम आवास पर चल रही ED की रेड तीसरे दिन करीब रात 10.30 बजे खत्म हुई। जानकारी के मुताबिक, ED की टीम ने क़रीब 62 घंटे तक विधायक का आवास खंगाला। ED ने कई अहम दस्तावेज समेत 4 गाड़ियों को कब्जे में लिया। 

इन गाड़ियों में 2 फॉर्च्यूनर कार, एक मर्सिडीज़ G वैगन और एक मर्सिडीज़ क्लासिक शामिल है। रेड के दौरान विधायक के परिवार के सदस्यों के साथ कुछ बच्चे भी घर पर थे। 6 ईडी के अधिकारियों ने विधायक के घर 3 दिन तक जांच पड़ताल की है। इस दौरान एक महिला अधिकारी भी जांच टीम में शामिल थी।

माहिरा होम्स के नाम से कंपनी का मालिकाना हक धर्म सिंह छौक्कर का है। काफी समय से जिन लोगों ने माहिरा होम्स अफोर्डेबल फ्लैट मैं इन्वेस्ट किया था, उन्हें अभी तक फ्लैट नहीं मिले हैं। इसी के चलते लगातार वह इसका विरोध भी कर रहे हैं। इस पूरे मामले में गुरुग्राम पुलिस ने विधायक धर्म सिंह सिंह छौक्कर के बेटे के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया था।

ये भी पढ़ें : Amarnath Yatra 2023 : बाबा बर्फानी के भक्तों ने पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ा, 3.60 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने किए अमरनाथ में दर्शन

ये भी पढ़ें : Manipur Violence : केंद्र का SC में हलफनामा, मणिपुर वायरल वीडियो केस की CBI करेगी जांच, राज्य के बाहर होगा ट्रायल

ये भी पढ़ें : Monsoon Session Day 7 : मानसून सत्र का 7वां दिन आज, कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष की नारेबाजी लोकसभा दोपहर 12 बजे तक स्थगित, सदन में दिनभर हंगामे के आसार

ये भी पढ़ें : Haryana News : महिला खिलाड़ी से दुष्कर्म की कोशिश, कैथल में घर बुला कोच ने पिलाई नशीली कोल्ड ड्रिंक, महिला खिलाड़ियों ने बताया पूरा मामला, शिकायत दर्ज

Connect with Us on | Facebook 

National

Politics