Haryana News : दर्दनाक हादसा, जींद के पूर्व विधायक की बेटी की जलकर मौत, सिलेंडर खुला रहने से लगी आग
Khari Khari News :
Haryana News : हरियाणा के जींद जिले से घटना की एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं, जहां सफीदों से विधायक रह चुके कलीराम पटवारी की बेटी की आग में झुलसने के कारण मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, आग में झुलसने के बाद उसे जींद के सिविल अस्पताल लाया गया, जहां से उसे पीजीआई रोहतक रेफर किया गया लेकिन परिजन उसे हिसार ले गए। रास्ते में पिंकी की मौत हो गई। पिंकी के शव को जींद के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है।
जींद के सफीदों खंड के गांव ढाठरथ में गैस सिलेंडर से लगी आग की चपेट में आने से 1 दंपति की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन तथा पुलिस मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। जानकारी के मुताबिक, आग सिलेंडर के खुला रहने से लगी बताई जा रही है।पूर्व विधायक की बेटी पिंकी गांव ढाठरथ में जोगेन्द्र के साथ विवाहित है और वह सुबह चाय बनाने के लिए रसोई घर में पहुंची और गैस चूल्हे को जलाने की कोशिश की लेकिन यह नहीं जला।
इस पर वह बाहर चली गई और सिलेंडर खुला ही रह गया। कुछ देर के बाद जब वह दोबारा से रसोई में पहुंची और गैस जलाने की कोशिश की तो एक दम से आग भड़क गई और पिंकी इसकी चपेट में आ गई। मृतका के शव को जींद के सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए लाया गया है। पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर छानबीन कर रही है।
ये भी पढ़ें : Haryana News : हरियाणा में कांग्रेस विधायक के घर पर ED ने 62 घंटे तक खंगाले दस्तावेज, MLA की 4 लग्जरी कारें जब्त
ये भी पढ़ें : Manipur Violence : केंद्र का SC में हलफनामा, मणिपुर वायरल वीडियो केस की CBI करेगी जांच, राज्य के बाहर होगा ट्रायल
Connect with Us on | Facebook