Haryana News : संगठन मजबूती को लेकर दुष्यन्त का कार्यकर्ताओं को मूल मंत्र
Haryana News : हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जजपा कार्यकर्ताओं को एक वर्ष तक लगातार कड़ी मेहनत के लिए प्रोत्साहित करते हुए जीत का मंत्र दिया। उन्होंने कहा सिर से ठंडे रहो, मुंह से मीठे रहते हुए पांव की रफ्तार रूकने मत देना और पार्टी का प्रचार करो । उन्होंने कहा कि वे तो अब रूकेंगे नहीं। कार्यकर्ता भी घर-घर जाकर नये सदस्यों का जोडऩे का काम करें।
सिर में ठंडक, मुंह में मिठास, पांव की रफ्तार और पार्टी का प्रचार
उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला गुरूवार को खरखौदा हलके का दौरा कर रहे थे। उन्होंने आधा दर्जन से अधिक गांवों में जनसभाओं को संबोधित करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साहव वर्धन किया। इसकी शुरुआत उन्होंने राठधना गांव में दादा भैया के पूजन से की, जबकि समापन फरमाणा गांव में दादा सोभनाथ को नमन करते हुए किया। इस बीच उन्होंने राठधना व फरमाणा सहित रोहट, गोपालपुर, खांडा, सिसाना और सिलाना में जनसभाओं को संबोधित किया।
रजिस्ट्री होने पर 10 दिन के भीतर इंतकाल घर भेजने की सुविधा करेंगे सोनीपत से प्रारंभ
उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि वे जननायक देवीलाल के सपनोंं को मजबूती देने के लिए अंतिम व्यक्ति तक सरकारी सुविधाओं को पहुंचाने के लिए प्रयासरत हैं, जिसमें सफलता प्राप्त हो रही है। बीते साढ़े तीन वर्षों में कोरोना काल रहा हो या किसान आंदोलन अथवा अन्य कोई आंदोलन रहे हों, वे कभी अपने जनसेवा के लक्ष्य से नहीं भटके। पहले मंडियों में किसान कई-कई दिन तक रूके रहते थे और महिनों तक फसलों का भुगतान नहीं मिलता था। किंतु अब तुरंत फसल की खरीद होती है और 72 घंटों के भीतर किसानों के खातों में सीधा भुगतान भी हो जाता है। अब किसान फसल खराबा की रिपोर्ट स्वयं ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर दर्ज करवा सकते हैं।
जननायक देवीलाल के सपनों को मजबूती देने के लिए अंतिम व्यक्ति तक सुविधाएं पहुंचाने का किया काम
उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि राशन कार्ड बनवाने के लिए अब दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ते, अपितु 1 लाख 80 हजार रुपये वार्षिक आय वाले व्यक्ति सीएससी से अपना कार्ड ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि तालाबों की सफाई के लिए सैंकड़ों करोड़ रुपये बजट का आवंटन किया गया है। प्रदेश के 1400 तालाबों को ठीक किया जा चुका है। शेष तालाबों को भी आगामी वर्ष तक दुरुस्त करवायेंगे।
कोरोना काल व किसान आंदोलन के बावजूद नहीं भटका जनसेवा के लक्ष्य: उप-मुख्यमंत्री
उप-मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि सोनीपत को प्रदेश का ऐसा पहला जिला बनायेंगे, जिसमें रजिस्ट्री होने के दस दिन के भीतर ही इंतकाल आदि कागजात बनकर सीधे संबंधित व्यक्ति के घर पहुंचेंगे। इस दिशा में तीव्रता से कार्य किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने दावा किया कि आने वाले चुनावों में खरखौदा व बरोदा ऐसे पहले हलके होंगे जिनमें जजपा की जीत का खाता सबसे पहले खुलेगा। इसके लिए कार्यकर्ताओं को मेहनत करनी होगी, जिसके सफल परिणाम हासिल होंगे।
उप-मुख्यमंत्री चौटाला ने समझाने का प्रयास किया कि मात्र 11 माह की मेहनत में जजपा ने प्रदेश में 15-16 प्रतिशत वोट हासिल किये। अब इन साढ़े तीन-चार वर्षों यह ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। यदि हम एक वर्ष और कड़ा परिश्रम करेंगे तो वोट प्रतिशत 40 प्रतिशत से ऊपर पहुंचाया जा सकता है जो कि हमें बहुमत प्रदान करेगा। उन्होंने स्मरण कराया कि जननायक देवीलाल हवा बनाने की बात करते थे। यह कार्य करने का समय आ चुका है। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि थोड़ी और मेहनत करते तो पवन यहां खरखौदा से विधायक बनते।
उप-मुख्यमंत्री ने खरखौदा के गांवों का दौरा करते हुए मौके पर किया समस्याओं का समाधान
इस दौरान उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पत्रकारों से भी बातचीत करते हुए जानकारी दी कि सरकार ने उपायुक्तों को यह शक्ति दे दी है कि वे बाढ़ की स्थिति में घरों के लिए मुआवजा दे सकते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि फसल नुकसान का भी आकलन करवाया जा रहा है। कांग्रेसी सांसद के कटाक्ष पर पूछे सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों के खुद के मतभेद तो दूर होते नहीं। अभय चौटाला को मिली धमकी पर उन्होंंने कहा कि उनके विधायकों को भी ऐसी धमकी मिली, जो कि बेहद गंभीर मामला है, जिसकी जांच करवाई जा रही है। एनडीए की बैठक पर पूछे सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबको 2024 के लिए मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया है।
खरखौदा व बरोदा पहले हलके होंगे जिनमें जजपा की जीत का खाता सबसे पहले खुलेगा
जजपा के जिलाध्यक्ष राज सिंह दहिया ने दुष्यंत चौटाला को देवीलाल की प्रतिमूर्ति की संज्ञा देते हुए कहा कि उनकी भांति उप-मुख्यमंत्री भी गांव-गांव व घर-घर जाकर लोगों की समस्याओं को दूर करने का काम कर रहे हैं। चेयरमैन पवन खरखौैदा ने उप-मुख्यमंत्री का अभिनंदन करते हुए कहा कि लोगों का आह्वन किया कि उनके नेतृत्व में खरखौदा में बदलाव लाने का काम करें। सरकार ने हर विधायक को सडक़ों के लिए 25 करोड़ रुपये तथा निजी ग्रांट के रूप में पांच करोड़ रुपये की ग्रांट दी है, जिससे हलके की सूरत बदल सकती है।
राठधना गांव में दादा भैया का पूजन कर दौरा किया शुरु और फरमाणा में दादा सोभनाथ को नमन कर किया समापन
इस मौके पर सभी गांवों में ग्रामीणों व आयोजकों द्वारा उप-मुख्यमंत्री को मांगपत्र सौंपे गए, जिनमें शामिल अधिकांश मांगों को उन्होंने मौके पर ही पूरा करवाने के आदेश दिए। कुछ मांगों को पूरा करवाने के लिए उन्होंने जांच करवाने का आश्वासन दिया। राठधना में चौपाल के स्थान पर उन्होंने डिजिटल लाईब्रेरी बनवाने के लिए प्रोत्साहन देते हुए ग्रामीणों की सहमति मांगी। फिरनी पर पानी निकासी इत्यादि के संदर्भ में उन्होंने कहा कि यह पावर हमने छोटी सरकार को प्रदान की है।
इस अवसर पर जजपा के जिलाध्यक्ष राज सिंह दहिया, सहित चेयरमैन पवन खरखौदा, चेयरमैन सुमित राणा, अजीत आंतिल, भूपेंद्र मलिक, रजनी दहिया, बबीता दहिया, रणबीर दहिया, संदीप गहलावत, सेवानिवृत्त एडीएम करतार सिंह, रविंद्र सरोहा, अशोक सरोहा, देवेंद्र दहिया, पदम, सागर दहिया, संदीप दहिया, सतेंद्र, विनोद सरपंच, मुकेश सरपंच, बिजेंद्र सरपंच, डा. विकास, सुशील, सुरेश दहिया सरपंच, संजय गांधी, डा. संजय दहिया, नाहना, देवगोडा, जगगी सरपंच, सतीश सरपंच, आशीष माजरा, रामनिवास, टेकराम, मौजूद थे।
Connect with Us on | Facebook