Haryana News : हरियाणा CET को लेकर करनाल में सरकार का विरोध आज, 'युवा अधिकार यात्रा' में शामिल हुए किरण चौधरी, सुरजेवाला-कुमारी शैलजा, पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर रास्ते रोका

 | 
Haryana News

Khari Khari News :

Haryana News : कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट को लेकर हो रहे विवाद में आज फिर कुमारी शैलजा, किरण चौधरी और रणदीप सिंह सुरजेवाला की एंट्री हुई है। प्रदेशभर के युवाओं का हाथ थामने के लिए आज टीम 'SRK' करनाल पहुंची है। तीनों नेता युवा अधिकार यात्रा में शामिल हुए है। यह यात्रा बलड़ी बाई पास से होते हुए ITI चौंक उसके बाद अंबेडकर चौक पर पहुंची। जिसके बाद ये यात्रा सीएम आवास की तरफ कूच करेगी। यात्रा को लेकर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। 19 जुलाई को कुरूक्षेत्र से युवा अधिकार यात्रा का आगाज हुआ था। इस यात्रा का उद्देश्य कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट पास करने वाले सभी 3.57 लाख परीक्षार्थियों को परीक्षा में मौका देने के लिए सरकार से मांग की जा रही है। 

हरियाणा के नौजवान लम्बे समय से संघर्ष कर रहे हैं। अब जब उनकी सुनवाई नहीं हो रही है तो कांग्रेस के हुड्‌डा विरोधी खेमे ने प्रदेशभर के युवाओं का हाथ थामा है। इस यात्रा में कांग्रेस के कुमारी सैलजा, राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला व पूर्व मंत्री किरण चौधरी युवाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ चल रहे हैं। इस दौरान हाईवे पर भी जाम की स्थिति बनी रही। जहां पर पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर उनके रास्ते को रोक दिया गया। अब पुलिस ने कांग्रेस नेता आमने सामने हैं। यह यात्रा करीब 10 किलोमीटर की थी।

जानकारी के अनुसार, जब यात्रा शुरू हुई तो तीनों नेता वहां से हाथो में तिरंगा लेकर पैदल यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान करीब 3 किलोमीटर चलने के बाद कुमारी सैलजा व किरण चौधरी नए बस स्टैंड के फ्लाईओवर के पास से गाड़ी में बैठ गईं। जबकि रणदीप सिंह सुरजेवाला यात्रा में पैदल चल रहे हैं। हुड्‌डा विरोधी खेमे के गठन की शुरुआत पिछले दिनों चंडीगढ़ में हुई संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस से हुई थी। चंडीगढ़ स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में सैलजा, सुरजेवाला और किरण ने सामूहिक रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। उसी दिन तीनों ने यह संकेत दे दिए थे कि वे आगे भी इसी तरह एक प्लेटफार्म पर नज़र आएंगे। इसी कड़ी में आज करनाल में युवाओं के मुद्दे पर यह तिकड़ी बड़ा आंदोलन कर रही है।

ये भी पढ़ें : Ram Rahim Parole : कत्ल और यौन शोषण के दोषी राम रहीम को फिर मिली 30 दिन की पैरोल, पिछले ढाई साल में 7वीं बार आए बाहर, सिरसा जाने पर रोक

ये भी पढ़ें : Monsoon Session 2023 : संसद का मानसून सत्र शुरू, मणिपुर की स्थिति पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामे के बीच राज्यसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित

ये भी पढ़ें : Manipur News : मणिपुर में महिलाओं से दरिंदगी, मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला, सुप्रीम कोर्ट का सख्त रुख, कहा- इस तरह की घटना बर्दाश्त नहीं की जा सकती

ये भी पढ़ें : Gujarat Accident News : अहमदाबाद में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार जगुआर कार ने भीड़ को रौंदा, 9 की मौत, 15 लोग घायल, जाने कैसे हुई दुर्घटना

Connect with Us on | Facebook

National

Politics