Haryana News : जेजेपी की 46 सीटें होंगी तो घोषणापत्र का हर वादा होगा पूरा – डॉ अजय सिंह चौटाला

 | 
Haryana News

Khari Khari News :

Haryana News : जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने कहा कि जेजेपी हर क्षेत्र के समान विकास को लेकर निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि पार्टी साल 2024 में होने वाले चुनावों की तैयारी में जुट गई है। अजय चौटाला ने कहा कि अब पार्टी का अगला लक्ष्य 'मिशन 46' है क्योंकि प्रदेश के समुचित विकास के लिए आगामी विधानसभा चुनाव में 46 का जादुई आंकड़ा प्राप्त करना बेहद जरूरी है।

जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि जिस दिन जेजेपी के 46 विधायक होंगे तो पार्टी अपने घोषणापत्र में किए गए हर एक वादे को पूरा करके जनता को लाभान्वित करने का काम करेगी। वे बुधवार को हिसार जिले के नारनौंद हलके में कैबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली के साथ विभिन्न गांवों के जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।

नारनौंद में जेजेपी अध्यक्ष के सफल कार्यक्रम, हर स्थिति में साथ देने के लिए लोगों को अजय सिंह चौटाला ने दिया धन्यवाद

Haryana News

डॉ अजय सिंह चौटाला ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जो लोग अपना संगठन नहीं बना पाए, उनके द्वारा सरकार बनाने का दावा करना हास्यास्पद लगता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुशासन को लोग अब तक भूले नही है। उन्होंने यह भी कहा कि दुष्यंत चौटाला ने एक सांसद के तौर पर अपनी अद्वितीय कार्यशैली से हिसार का नाम पूरे देश मे चमकाया था और आज गठबंधन की सरकार में उपमुख्यमंत्री रहते हुए जनकल्याण के कार्य करने में निरन्तर लगे हुए है। अजय चौटाला ने कहा कि नारनौंद हलके की जनता ने बुरे से बुरे वक्त में भी उनका साथ दिया है और उन्होंने इसके लिए नारनौंद की जनता का आभार व्यक्त किया। 

Haryana News

जनसंपर्क कार्यक्रम में प्रदेश के पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने कहा कि प्रदेश की सभी पंचायतों में पारदर्शिता के साथ समान विकास करवाना जेजेपी की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की लगभग सभी पंचायतों से विकास कार्यों को लेकर प्रस्ताव सरकार के पास आ रहे है और विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। 

पंचायतों में पारदर्शिता के साथ सम्पूर्ण विकास करवाना हमारी प्राथमिकता - मंत्री देवेंद्र बबली

बबली ने कहा कि जेजेपी और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की हरियाणा के विकास को लेकर सकारात्मक सोच से विपक्षी पार्टियों में अपने अस्तित्व को लेकर घबराहट का माहौल बना हुआ है और इसी कारण विपक्षी पार्टियां जेजेपी के खिलाफ अनर्गल व बेबुनियाद टिप्पणी करती घूम रही है। विभिन्न गांवों के दौरे के दौरान अजय चौटाला और देवेंद्र बबली बैलगाड़ी पर सवार होकर सभा स्थल तक भी पहुंचे और ग्रामीणों द्वारा जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया।

 इस अवसर पर जेजेपी राष्ट्रीय संगठन सचिव व खादी बोर्ड के चेयरमैन राजेंद्र लितानी, महिला प्रदेश अध्यक्ष शीला भ्याण, जिला प्रभारी मास्टर तारा चन्द, जिलाध्यक्ष अमित बूरा, डॉ अजीत सिंह, सुनील मूंड, जिला पार्षद राजेन्द्र चहल सहित काफी संख्या में जेजेपी पदाधिकारी व स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें : Uttarakhand News : उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, कार के खाई में गिर जाने से 9 लोगों की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल

ये भी पढ़ें : Delhi Crime : दिल्ली में दिनदहाड़े 72 साल की बुजुर्ग महिला की हत्या, बीच सड़क पर धारदार हथियार से 50 बार किया वार

ये भी पढ़ें : Haryana News : पिता को सीएम बनाने के मिशन पर निकली आरती राव, कहा- राव साहब को चीफ मिनिस्टर बनाने के लिए करना होगा कुछ खास

ये भी पढ़ें : Punjab News : लुधियाना में एक के बाद एक 20 महिला खिलाड़ी हुई बेहोश, चलती ट्रेन में खाना खाने से बिगड़ी तबीयत, जानिए पूरा मामला

ये भी पढ़ें : PM Modi In US : शानदार स्वागत के बीच डिनर के बाद पीएम मोदी को बाइडेन ने दिया ये खास गिफ्ट, जाने इन खासियत

ये भी पढ़ें : Earthquake In Myanmar : भूकंप के लगातार 3 झटकों से म्यांमार में कांपी धरती, जानिए इतनी रही तीव्रता

ये भी पढ़ें : West Bengal News : पश्चिम बंगाल में बिजली गिरने से बड़ा हादास, 3 बच्चों समेत 7 लोगों मौत, अन्य 12 बच्चे घायल

ये भी पढ़ें : Delhi News : छावला के ITBP कैंप में कमांडेंट के बेटे ने कांस्टेबल को मारी गोली, ताबड़तोड़ फायरिंग में कांस्टेबल की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Connect with Us on | Facebook

National

Politics