Earthquake In Myanmar : भूकंप के लगातार 3 झटकों से म्यांमार में कांपी धरती, जानिए इतनी रही तीव्रता

 | 
Earthquake In Myanmar

Khari Khari News :

Earthquake In Myanmar : म्यांमार दक्षिणी तट के पास भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। गुरुवार को एक के बाद एक भूकंप के तीन झटकों ने वहां के लोगों को दहशत में ला दिया। जानकारी के मुताबिक, तड़के 2 बजकर 52 मिनट पर आए इन तीनों ही भूकंप की तीव्रता 4.5 से अधिक थी। लगातार तीसरे झटके ने म्यांमार को हिलाकर रख दिया है। दूसरा झटका 3 घंटे बाद जो भारतीय समयानुसार सुबह 2:53 बजे आया।

नेशनल करियर सर्विस (NCS) ने कहा कि गुरुवार को म्यांमार के यांगून में 4.5 तीव्रता का भूकंप आया। इसकी गहराई 48 किमी बताई गई।अभी तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। इससे पहले म्यांमार के मौसम विभाग ने बताया था कि देश के सबसे बड़े शहर यंगून के दक्षिण में करीब 152 किलोमीटर दूर 19 जून को सुबह आठ बजकर 10 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.1 मापी गई थी। 

ये भी पढ़ें : West Bengal News : पश्चिम बंगाल में बिजली गिरने से बड़ा हादास, 3 बच्चों समेत 7 लोगों मौत, अन्य 12 बच्चे घायल

ये भी पढ़ें : Delhi News : छावला के ITBP कैंप में कमांडेंट के बेटे ने कांस्टेबल को मारी गोली, ताबड़तोड़ फायरिंग में कांस्टेबल की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Connect with Us on | Facebook


 

National

Politics