West Bengal News : पश्चिम बंगाल में बिजली गिरने से बड़ा हादास, 3 बच्चों समेत 7 लोगों मौत, अन्य 12 बच्चे घायल
Khari Khari News :
West Bengal News : पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में कल शाम आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादासा हो गया। जिस में मालदा जिले में बिजली गिरने से 3 बच्चों सहित 7 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, मालदा जिले में बुधवार को तेज आंधी के साथ जमकर बारिश हुई। इसी दौरान यह घटना हुई। मृतकों की पहचान कृष्णो चौधरी 65 वर्षीय, उम्मे कुलसुम 6 वर्षीय, देबोश्री मंडल 27 वर्षीय, सोमित मंडल 10 वर्षीय, नजरूल एसके 32 वर्षीय, रोबिजॉन बीबी 54 वर्षीय और ईसा सरकार 8 वर्षीय की हुई है।
जानकारी के मुताबिक, 1 की मौत ओल्ड मालदा में हुई, जबकि बाकी 6 लोगों की जान कालियाचक इलाके में गई। इसके अलावा, मालदा के बांगीटोला हाई स्कूल के पास स्कूल समय के दौरान बिजली गिरने से कम से कम 12 छात्र झुलस गए। घायल छात्रों को इलाज के लिए बांगीटोला ग्रामीण अस्पताल और मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Connect with Us on | Facebook