Haryana News : पिता को सीएम बनाने के मिशन पर निकली आरती राव, कहा- राव साहब को चीफ मिनिस्टर बनाने के लिए करना होगा कुछ खास
Khari khari News :
Haryana News : जहां एक तरफ बीजेपी 2024 में हरियाणा में सत्ता की हैट्रिक लगाने की तैयारी कर रही है वहीं दूसरी तरफ बीजेपी को सत्ता का सरताज बनाने में अहम योगदान देने वाले मोदी सरकार के मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के परिवार में भी बड़ी ख्वाहिशें देखने को मिल रही हैं। राव इंद्रजीत की बेटी आरती राव अपने पिता को 2024 में हरियाणा का सीएम देखना चाहती हैं.. दक्षिण हरियाणा से केंद्रीय मंत्री इंदरजीत सिंह राव की पुत्री आरती राव भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं। आरती राव ने कहा वे झज्जर भी जाएंगी। महेंद्रगढ़, पलवल, गुरुग्राम और रेवाड़ी का लगातार दौरा कर रही हैं। आरती राव ने कहा, दक्षिण हरियाणा में इतनी हिम्मत है कि हर बार हरियाणा की सरकार बनाने में सबसे अधिक योगदान रखता है लेकिन इसके बावजूद भी दक्षिण हरियाणा मुख्यमंत्री की कुर्सी से हमेशा दूर रह जाता हैं अबकी बार अगर चीफ मिनिस्टर राव साहब को बनाना है तो पटोदी की रैली को सफल करना होगा तभी दक्षिणी हरियाणा में चीफ मिनिस्ट्री आ सकती हैं।
उन्होंने कहा जब दक्षिण हरियाणा चीफ मिनिस्टर बनाने की हिम्मत रखता हैं तो चीफ मिनिस्टर दक्षिण हरियाणा का क्यों नहीं बन पाता इस पर भी विचार करने की जरूरत हैं और राव साहब की रैली को सफल बना कर यह संदेश देना है कि दक्षिणी हरियाणा की जनता चीफ मिनिस्टर जब किसी ओर जिले के व्यक्ति को बना सकती है तो दक्षिण हरियाणा में भी ला सकती है। यह रैली राव साहब की रैली हैं इस रैली को इतना मजबूती से सफल बनाना है जिससे यह संदेश जा सके कि दक्षिणी हरियाणा की जनता इतनी मजबूत हैं और राजनीति का मुंह मोड़ सकती हैं।
आरती राव ने कहा कि यह रैली हरियाणा की सबसे बड़ी रैली साबित होगी। यह रैली भाजपा और उनके पिता केंद्रीय मंत्री इंद्रजीत सिंह राव के 9 साल के कार्यकाल की रैली है। सभी कार्यकर्ता अपनी क्षमता के अनुसार रैली में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि पटौदी हमारा गढ़ है और मेरे दादा ने भी पहला चुनाव यही से जीता था। इस अवसर पर पूर्व विधायक बिमला चौधरी, जिला परिषद गुरुग्राम की चेयरपर्सन दीपाली चौधरी, नगर परिषद पटोदी मंडी के सलाहकार समिति के अध्यक्ष सुरेश यादव, विक्रांत सिंह चौहान, करण सिंह खरखड़ी, मेहर सिंह गांधी, सतनारायण मिर्जापुर, रवि चौधरी, अनिल भारती, सरपंच मनबीर सिंह चौहान, नंबरदार वीरेंद्र सिंह हबल, संजीव यादव सहित अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे।
आरती राव ने कहा कि अगर हरियाणा प्रदेश का मुख्यमंत्री बदलवाना चाहते है तो रैली को सफल बनाना होगा। हरियाणा की किसी भी रैली से पिछे रह गए तो नुक्सान हमारा ही होगा। हमारे पास सरकार बनाने की क्षमता है। गुटबाजी छोड़कर एकजुट होकर रैली करेंगे। वे बुधवार को पटौदी के कम्युनिटी सेंटर में 25 जून को जाटोली मंडी अनाज मंडी में होने वाली गोरवशाली भारत रैली की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रही थी।
ये भी पढ़ें : PM Modi In US : शानदार स्वागत के बीच डिनर के बाद पीएम मोदी को बाइडेन ने दिया ये खास गिफ्ट, जाने इन खासियत
ये भी पढ़ें : Earthquake In Myanmar : भूकंप के लगातार 3 झटकों से म्यांमार में कांपी धरती, जानिए इतनी रही तीव्रता
ये भी पढ़ें : West Bengal News : पश्चिम बंगाल में बिजली गिरने से बड़ा हादास, 3 बच्चों समेत 7 लोगों मौत, अन्य 12 बच्चे घायल
Connect with Us on | Facebook