Punjab News : लुधियाना में एक के बाद एक 20 महिला खिलाड़ी हुई बेहोश, चलती ट्रेन में खाना खाने से बिगड़ी तबीयत, जानिए पूरा मामला
Khari Khari News :
Punjab News : पंजाब के अमृतसर से एक नया मामला सामने आया है, जहां लुधियाना में ट्रेन से मध्य प्रदेश जा रही 120 महिला खिलाड़ियों के एक समूह को भयानक परेशानी का सामना करना पड़ा। जानकारी के मुताबिक, अटारी बार्डर देखने के बाद भोपाल वापस लौट रही मध्य प्रदेश की 9 महिला खिलाड़ी खराब खाना खाने की वजह से ट्रेन में ही बेहोश हो गई। 20 खिलाड़ियों की खाना खाने के बाद तबीयत बिगड़ गई, पता चलने पर ट्रेन को लुधियाना रेलवे स्टेशन पर रोका गया, जिसके बाद उन्हें तुरंत लुधियाना सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
जांच के मुताबिक वह राजगढ़, बैतूल, सिंगरौला, धारा और भोपाल की रहने वाले हैं। लुधियाना सिविल अस्पताल खिलाड़ियों द्वारा खाए गए खाने की जांच कर रहा है। जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश के विभिन्न खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ग्रुप कल्चर एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत अमृतसर बाघा बॉर्डर पर लाया गया था। बाघा बॉर्डर से लौटते वक्त उन्होंने अमृतसर के एक होटल से खाना पैक कराया था।
फिर वे ट्रेन में बैठ गये। लड़कियों ने पैक्ड खाना खाया तो जालंधर में उनकी तबीयत बिगड़ने लगी, एक के बाद एक लड़कियां बेहोश हो गईं। किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था। खाना खाने के बाद 20 खिलाड़ियों की हालत बिगड़ गई। ट्रेन में हड़कंप मच गया, खिलाड़ियों को बेहोश होता देख रेलवे अधिकारियों को सूचना दी गई।
जैसे ही ट्रेन लुधियाना रेलवे स्टेशन पर रुकी, वहां पहले से ही अधिकारी तैनात थे, डॉक्टरों की एक टीम मौके पर मौजूद थी, कई लोगों को लुधियाना के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक खिलाड़ी ने बताया कि अमृतसर के एक होटल से एक टीचर उनके लिए सब्जी, पूड़ी, खिचड़ी और दाल लेकर गये थे। ऐसा लग रहा था मानो खिचड़ी खराब है लेकिन बच्चों ने ध्यान नहीं दिया जिससे 15 से 20 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई।
ये भी पढ़ें : PM Modi In US : शानदार स्वागत के बीच डिनर के बाद पीएम मोदी को बाइडेन ने दिया ये खास गिफ्ट, जाने इन खासियत
ये भी पढ़ें : Earthquake In Myanmar : भूकंप के लगातार 3 झटकों से म्यांमार में कांपी धरती, जानिए इतनी रही तीव्रता
ये भी पढ़ें : West Bengal News : पश्चिम बंगाल में बिजली गिरने से बड़ा हादास, 3 बच्चों समेत 7 लोगों मौत, अन्य 12 बच्चे घायल
Connect with Us on | Facebook