Haryana Crime News : सोनीपत में हैवानियत की हद पर, विवाहिता को पति व ससुराल वालों ने बुरी तरह पीटा, 4 लोगों पर मामला दर्ज, जानिए ये थी वजह

 | 
Haryana Crime News

Khari Khari News :

Haryana Crime News : हरियाणा के सोनीपत जिले से एक हैवानियत की हदें पर कर देने वाली घटना सामने आ रहीं हैं, जहां एक विवाहिता को पति व ससुराल वालों ने बहुत बुरी तरह से पीटा हैं। जिस के बाद उसके दोनों हाथ टूट गए उसे धक्के देकर घर से बाहर निकाल दिया और घर आने पर जान से मारने की धमकी दी गई। उसे खानपुर महिला मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया। जहां डॉक्टरों ने शरीर पर चोटों के 12 निशान बताए हैं।  

पुलिस ने उसकी शिकायत पर पति, सास-ससुर व अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।जानकारी के अनुसार, मामला गोहाना सदर थाना क्षेत्र के गांव बचपड़ी का हैं। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी सोनू के साथ हुई है। वह एक बेटा-बेटी की मां है। उसका पति बहुत ज्यादा शराब पीने का आदी है। हर रोज शराब पीकर मारपीट व लड़ाई झगड़ा करता रहता है। उसके परिवार वालों ने कई बार समझाया, लेकिन सोनू अपनी हरकतों से बाज नही आया।

Haryana Crime News

उस ने बताया कि कल उसके पति सोनू ने हद से ज्यादा शराब पी रखी थी। वह उसे समझाने लगी तो आरोप है कि उसकी सास और सास की बहन ने उसे कहा कि तू कौन होती है, समझाने वाली। इतना कहते ही दोनों ने सिर के बाल पकड़कर उसे नीचे गिरा दिया। इसके बाद पति सोनू ने लकड़ी के डंडे से उसे शरीर पर काफी चोटें मारी। मारपीट में उसके दोनों हाथ टूट गए। जिस के बाद उसने काफी शोर मचाया तो उसका ससुर जयभगवान भी आ गया। 

उसने भी उसे काफी लात-मुक्के मारे और घर से धक्का देकर बाहर निकाल दिया। उसे कहा गया कि हमारे घर में भूखे नंगे घर की आ गयी। घर में दोबारा आई तो तेरे को जान से मार देंगे। निधि ने बताया कि सूचना पाकर उसका भाई मनीष व भाभी प्रीति व अन्य परिवार वाले ससुराल पहुंचे। उसे इलाज के लिए गोहाना नागरिक अस्पताल में ले गए। डॉक्टर ने वहां से उसे PGI खानपुर रेफर कर दिया। पुलिस PGI पहुंची और डॉक्टर से MLR ली। डॉक्टर की रिपोर्ट में निधि के शरीर पर कुल 12 चोटें हैं। जिस के बाद पुलिस ने पति और सास सहित चार लोगों पर केस दर्ज किया। 

ये भी पढ़ें : Today Tomato Price : अब केंद्र सरकार ने टमाटर की कीमतों में दीं बड़ी राहत, इन स्थानों पर 80 रुपये किलो के भाव पर मिलेगा टमाटर

ये भी पढ़ें : Delhi Flood Update : दिल्ली में जलभराव और बाढ़ से आम लोगों को मिली थोड़ी राहत, यमुना का जलस्तर गिरकर 206.02 मीटर पर, यातायात अभी भी प्रभावित

ये भी पढ़ें : Haryana News : हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर आज से सोनीपत के दो दिवसीय दौरे पर

ये भी पढ़ें : Haryana Flood News : हरियाणा में बारिश का कहर, सिरसा में घग्गर नदी के 4 बांध टूटे, 13 जिले बाढ़ की चपेट में, रोड पर भरा 40 फुटा पानी, IMD की 7 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

ये भी पढ़ें : Air India Flight : उड़ती फ्लाइट में फिर किया पैसेंजर ने बड़ा बवाल, Air India के अफसर को मारा थप्पड़, जानिए ये थी वजह

ये भी पढ़ें : Wimbledon Final 2023 : "सरताज" से होगा "तूफान" का खिताबी मुकाबला, अल्कारेज के खिलाफ इतिहास रचने उतरेंगे जोकोविक

Connect with Us on | Facebook

 
 

National

Politics