Haryana News : हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर आज से सोनीपत के दो दिवसीय दौरे पर

 | 
Haryana News
- 135 फीट ऊंचे तिरंगे का करेंगे लोकार्पण

Khari Khari News :

Haryana News : मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज से 16 और 17 जुलाई को सोनीपत के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। पहले दिन रविवार को दोपहर 3 बजे खरखौदा में स्थापित दादा कुशाल सिंह दहिया व ब्रिगेडियर होशियार सिंह की प्रतिमाओं का अनावरण करेंगे। शाम 4:40 बजे दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल में स्थापित किए गए 135 फीट ऊंचे तिरंगे के साथ अटल अकादमी व आइडिया लैब का लोकार्पण करेंगे। साथ ही वह आर्किटेक्चर ब्लॉक का शिलान्यास करेंगे।

जानकारी के अनुसार, वहीं, मुख्यमंत्री अपने दौरे के दूसरे दिन 17 जुलाई को सुबह 9:15 बजे खेवड़ा, 10 बजे मुरथल में अपने कार्यकर्ताओं के आवास पर पहुंचेंगे। इसके बाद सुबह 11 बजे डीसीआरयूएसटी, मुरथल आएंगे। ड्रग्स ट्रैफिकिंग एंड नेशनल सिक्योरिटी विषय पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित क्षेत्रीय बैठक में शामिल होंगे। गोहाना के सेक्टर-7 में जाट धर्मशाला की स्थापना के लिए आयोजित भूमि पूजन में शामिल होंगे। इसके बाद बरोदा मोर, खानपुर और गन्नौर खंड के गांव अगवानपुर में अपने कार्यकर्ताओं के आवास पर पहुंचेंगे।

ये भी पढ़ें : Haryana Flood News : हरियाणा में बारिश का कहर, सिरसा में घग्गर नदी के 4 बांध टूटे, 13 जिले बाढ़ की चपेट में, रोड पर भरा 40 फुटा पानी, IMD की 7 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

ये भी पढ़ें : Air India Flight : उड़ती फ्लाइट में फिर किया पैसेंजर ने बड़ा बवाल, Air India के अफसर को मारा थप्पड़, जानिए ये थी वजह

ये भी पढ़ें : Wimbledon Final 2023 : "सरताज" से होगा "तूफान" का खिताबी मुकाबला, अल्कारेज के खिलाफ इतिहास रचने उतरेंगे जोकोविक

Connect with Us on | Facebook

National

Politics