Today Tomato Price : अब केंद्र सरकार ने टमाटर की कीमतों में दीं बड़ी राहत, इन स्थानों पर 80 रुपये किलो के भाव पर मिलेगा टमाटर

 | 
Today Tomato Price

Khari Khari News :

Today Tomato Price : देश भर में पिछले कुछ दिनों से टमाटर की कीमतें आसमान क छू रहीं थी। लेकिन अब केंद्र सरकार ने इस पर बड़ी राहत दीं हैं। टमाटर की कीमतें बेतहाशा बढ़ने के बाद टमाटर छोड़ने को मजबूर हुए उपभोक्ताओं को राहत देते हुए केंद्र ने आज दिल्ली-एनसीआर और कुछ अन्य क्षेत्रों में टमाटर की थोक कीमत 90 रुपये से घटाकर 80 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी। जानकारी के मुताबिक, बाजार की मौजूदा स्थिति का दोबारा आकलन करने के बाद केंद्र ने टमाटर की कीमत में संशोधन करने का फैसला किया हैं।

जानकारी के अनुसार, कीमतों में बदलाव 16 जुलाई, रविवार से दिल्ली, नोएडा, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, पटना, मुजफ्फरपुर और आरा में नेशनल एग्रीकल्चर कोऑपरेशन मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (NAFED) और नेशनल कंज्यूमर कोऑपरेशन फेडरेशन (NCCF) के माध्यम से लागू किया गया हैं। वर्तमान स्थानों पर प्रचलित बाजार मूल्य के आधार पर इसका विस्तार अधिक शहरों में किया जाएगा। टमाटर की दरें पहले 14 जुलाई को संशोधित कर 90 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी गई थीं।

NCCF के अध्यक्ष ने कहा कि आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र से टमाटर की ताजा खेप पहुंची। हाल के सप्ताहों में टमाटर की बढ़ती कीमतों ने देश भर के उपभोक्ताओं को प्रभावित किया है। प्रमुख शहरों में टमाटर की कीमतें आसमान छू गईं और 150-160 प्रति किलो अभूतपूर्व स्तर पर पहुंच गईं। जून के खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़ों में टमाटर और अन्य सब्जियों की कीमतों में वृद्धि देखी गई है।

थोक मुद्रास्फीति, जो थोक स्तर पर वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि को मापती है, अक्टूबर में 8.39% थी लेकिन तब से इसमें गिरावट आ रही है। 
खुदरा मुद्रास्फीति, जो उपभोक्ताओं द्वारा अनुभव किए गए मूल्य परिवर्तन को दर्शाती है, जून के दौरान उल्लेखनीय रूप से बढ़ी और 4.81% तक पहुंच गई। यह वृद्धि मुख्य रूप से सब्जियों की कीमतों में तेज वृद्धि से प्रेरित थी। 

मानसूनी बारिश और कम उत्पादन के सीजन की वजह से देश के प्रमुख शहरों में खुदरा बाजारों में टमाटर के दाम ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। कई शहरों में तो यह 250 रुपये किलो के भाव पर बिक रहा है। सरकार के अनुसार, शनिवार को टमाटर का अखिल भारतीय औसत दाम लगभग 117 रुपये प्रति किलोग्राम था।

ये भी पढ़ें : Delhi Flood Update : दिल्ली में जलभराव और बाढ़ से आम लोगों को मिली थोड़ी राहत, यमुना का जलस्तर गिरकर 206.02 मीटर पर, यातायात अभी भी प्रभावित

ये भी पढ़ें : Haryana News : हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर आज से सोनीपत के दो दिवसीय दौरे पर

ये भी पढ़ें : Haryana Flood News : हरियाणा में बारिश का कहर, सिरसा में घग्गर नदी के 4 बांध टूटे, 13 जिले बाढ़ की चपेट में, रोड पर भरा 40 फुटा पानी, IMD की 7 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

ये भी पढ़ें : Air India Flight : उड़ती फ्लाइट में फिर किया पैसेंजर ने बड़ा बवाल, Air India के अफसर को मारा थप्पड़, जानिए ये थी वजह

ये भी पढ़ें : Wimbledon Final 2023 : "सरताज" से होगा "तूफान" का खिताबी मुकाबला, अल्कारेज के खिलाफ इतिहास रचने उतरेंगे जोकोविक

Connect with Us on | Facebook

National

Politics