Gadar 2 Vs OMG 2 Collection Day 13 : 'गदर 2' की तूफानी रफ्तार होने लगी अब कम, 13वें दिन किया इतना करोड़ का कलेक्शन, क्या कमा पाएगी 500 करोड़ ! 'OMG 2' का क्या रहा हाल

 | 
Gadar 2 Vs OMG 2 Collection Day 13

Khari Khari News :

Gadar 2 Vs OMG 2 Collection Day 13 : सनी देओल और अमीषा पटेल की ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर का सीक्वल गदर 2, 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुआ इसने कमाई के सारे रिकॉर्ड ही तोड़ डाले। 65 साल के सनी देओल के एक्शन का जादू एक बार फिर फैन्स के सिर चढ़कर बोला। तारा सिंह एक बार फिर पाकिस्तान गया तो बॉक्स ऑफिस ही हिल गया। गदर 2 इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही शानदार बिजनेस कर रही है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने कमाई के मामले में बड़ी-बड़ी फिल्मों 'ओह माय गॉड' 2 से लेकर 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' और 'जेलर' को पीछे छोड़ दिया है। दूसरे हफ्ते में भी फिल्म की कमाई धीमी होने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। 

अब यह बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है। 'गदर 2' ने अपने 13वें और दूसरे बुधवार को बॉक्स ऑफिस पर करीब 10.40 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ ‘गदर 2’ की 13 दिनों की कुल कमाई अब 411.10 करोड़ रुपये हो गई है। जबकि वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो 522.8 करोड़ अपने नाम कर चुकी है।फिल्म का दूसरे हफ्ते का टोटल करीब 134 करोड़ है दूसरे हफ़्ते में 134 करोड़ की यह कमाई 'बाहुबली: द कन्क्लूज़न' के बाद दूसरी सबसे बड़ी कमाई है। 

गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 12 दिनों के बाद 400 करोड़ रुपये के क्लब में प्रवेश किया- इसने 400.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। माना जा रहा हैं कि, तीसरा शुक्रवार फिल्म के लिए महत्वपूर्ण होगा क्योंकि इसके 500 करोड़ का अकड़ा पार करने की उम्मीद है। इस बात में कोई शक नहीं है कि यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म होगी और इस हफ्ते 'पठान', 'बाहुबली' और 'केजीएफ 2' का रिकॉर्ड तोड़ देगी और ऐसा तीसरे हफ्ते के अंत तक होगा। उम्मीद है कि सनी देओल स्टारर यह फिल्म अपना प्रदर्शन जारी रखेगी क्योंकि किसी को नहीं लगता कि 'ड्रीम गर्ल 2' इसे कोई बड़ी टक्कर देगी। 

भारत में गदर 2 का दिन-वार नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 

पहले दिन (शुक्रवार): 40.1 करोड़ रुपये
दूसरे दिन (शनिवार): 43.08 करोड़ रुपये
तीसरा दिन (रविवार): 51.7 करोड़ रुपये
चौथे दिन (सोमवार): 38.7 करोड़ रुपये
पांचवे दिन (मंगलवार): 55.4 करोड़ रुपये
छेवे दिन (बुधवार): 32.37 करोड़ रुपये
सातवें दिन (गुरुवार): 23.28 करोड़ रुपये
आठवें दिन (शुक्रवार): 20.5 करोड़ रुपये
नौवें दिन (शनिवार): 31.07 करोड़ रुपये
दसवें दिन (रविवार): 38.9 करोड़ रुपये
11वें दिन (सोमवार): 13.25 करोड़ रुपये
12वें दिन (मंगलवार) : 11.50 करोड़
13वें दिन (बुधवार) : 10.40 करोड़
13 दिन में कुल 411.10 करोड़

जानें OMG 2 का 13वे दिन हाल 

इस बीच अक्षय कुमार स्टारर 'OMG 2' ने भी 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। अक्षय कुमार की OMG 2 भी 12वें दिन 121.17 करोड़ रुपये की कुल कमाई के साथ 100 करोड़ रुपये के क्लब का हिस्सा है। अक्षय कुमार की फिल्म ने बुधवार को 3 करोड़ रुपये कमाए, जिससे OMG 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 123.72 करोड़ रुपये हो गया। फिल्म ने पहले वीकेंड में 85.05 करोड़ रुपये की कमाई की थी। 

OMG 2 का भारत नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

पहले दिन (शुक्रवार) 9.25 करोड़ रुपये
दूसरे दिन (शनिवार) 13.75 करोड़ रुपये
तीसरा दिन (रविवार)16.50 करोड़ रुपये
चौथे दिन (सोमवार)10.50 करोड़ रुपये
पांचवे दिन (मंगलवार) 17 करोड़ रुपये
छेवे दिन (बुधवार) 7 करोड़ रुपये
सातवें दिन (गुरुवार) 5.25 करोड़ रुपये
आठवें दिन (शुक्रवार) 5.50 करोड़ रुपये
नौवें दिन (शनिवार) 10 करोड़ रुपये
दसवें दिन (रविवार)11.75 करोड़ रुपये
11वें दिन (सोमवार) 3.40 करोड़ रुपये
12वें दिन (मंगलवार) : 3.20 करोड़
13वें दिन (बुधवार) :  3 करोड़
13 दिनों में कुल 123.72 करोड़ रुपये की कमाई

ये भी पढ़ें : Farmers Protest : किसानों का धरना लगातार जारी, आज अंबाला की अनाज मंडी में बैठे प्रदर्शनकारी, गांव में नेताओं की एंट्री पर लगाया बैन

ये भी पढ़ें : Punjab News : पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ इस पार्टी ने दी शिकायत, इन धाराओं के तहत FIR दर्ज करने की रखी मांग

ये भी पढ़ें : WFI Suspend : चुनाव नहीं होने पर यूनाइटेड वर्ल्ड रेसल‍िंग ने लिया कड़ा एक्शन, भारतीय कुश्ती संघ की सदस्यता हुई रद्द, अब विश्व चैंपियनशिप में तिरंगे के साथ नहीं खेल पाएंगे पहलवान

ये भी पढ़ें : Haryana News : अब हरियाणा में पंजाब वाला फॉर्मूला अपना रही AAP ! प्रदेश में बड़ा संगठन विस्तार, पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की

ये भी पढ़ें : Gujarat News : केमिकल फैक्ट्री में बड़ा हादसा, कारखाने से निकली जहरीली गैस से 28 लोगों की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में कराया गया भर्ती

ये भी पढ़ें : दिल्ली नाबालिग रेप केस मामला : अदालत ने दंपत्ति को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा, आरोपी दोस्त की बेटी के साथ 6 महीने तक किया था दुष्कर्म

ये भी पढ़ें : Board Exam Big Update : अब साल में 2 बार होंगे 10वीं-12वीं बोर्ड के एग्जाम ! स्टूडेंट्स को मिलेगा ये ऑप्शन, जाने कब से लागू होगा नया पैटर्न : शिक्षा मंत्रालय

Connect with Us on | Facebook

National

Politics