Gujarat News : केमिकल फैक्ट्री में बड़ा हादसा, कारखाने से निकली जहरीली गैस से 28 लोगों की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में कराया गया भर्ती

 | 
Gujarat News

Khari Khari News :

Gujarat News : गुजरात के भरूच जिले में एक केमिकल फैक्ट्री में गैस रिसाव से बड़ा हादसा हुआ, जहां देखते ही देखते लोगों को सांस लेने में तकलीफ शुरू हो गई। रासायनिक कारखाने में लीक हुई जहरीली गैस के कारण लोगों की तबियत बिगड़ने लगी। जिस के चलते कम से कम 28 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के मुताबिक, हादसा टैंक में लगी आग के कारण लीक हुई ब्रोमीन गैस के कारण प्रभावित लोगों ने सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की।

जानकारी के अनुसार, गैस रिसाव की घटना के दौरान फैक्ट्री में करीब 2,000 कर्मचारी मौजूद थे। बाकी सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया हैं। लेकिन, टैंक के पास काम कर रहे कर्मचारियों पर गैस ने हमला कर दिया था। कर्मचारियों को सांस लेने में दिक्कत आ रही थी। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिस के बाद काफी मुश्कलों के बाद गैस रिसाव को काबू में कर लिया गया।

ये भी पढ़ें : दिल्ली नाबालिग रेप केस मामला : अदालत ने दंपत्ति को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा, आरोपी दोस्त की बेटी के साथ 6 महीने तक किया था दुष्कर्म

ये भी पढ़ें : Board Exam Big Update : अब साल में 2 बार होंगे 10वीं-12वीं बोर्ड के एग्जाम ! स्टूडेंट्स को मिलेगा ये ऑप्शन, जाने कब से लागू होगा नया पैटर्न : शिक्षा मंत्रालय

Connect with Us on | Facebook

National

Politics