Punjab News : पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ इस पार्टी ने दी शिकायत, इन धाराओं के तहत FIR दर्ज करने की रखी मांग
Khari Khari News :
Punjab News : पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं, जहां होशियारपुर जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार, मामले में शिकायतकर्ता सोशलिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया का 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल है। यह शिकायत जिला होशियारपुर के SSP सरताज सिंह चाहल को दी गई है। इसके साथ ही उनसे प्रधानमंत्री के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग भी की गई है।
इस प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ तीन पन्नों की शिकायत दर्ज कराई है। जिसमे उन्होंने, पीएम नरेंद्र मोदी के बजरंग बली वाले बयान को लेकर आपत्ति जताई हैं। इसमें प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ धारा-153 (A), 153 (B), 295 (A), 505 (2), 123 (3A) और 125 के भारतीय लोक प्रतिनिधि कानून के तहत केस दर्ज करने की मांग की है।
सोशलिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विचारों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और नैतिक मूल्यों का उल्लंघन किया है। उन्होंने धर्म को राजनीति के साथ मिलाया और कर्नाटक चुनाव में बड़ी रैलियों में मतदाताओं से EVM मशीन का बटन दबाते समय जय बजरंग बली का नारा लगाने का आग्रह किया। इस संबंध में पार्टी ने प्रधानमंत्री की एक वीडियो रिकॉर्डिंग क्लिप भी जोड़ा की है।
जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ शिकायत होशियारपुर में की गई है। लेकिन बड़ी बात ये है कि पंजाब पुलिस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी शिकायत दर्ज करेगी या फिर केस दर्ज कर सकती है या नहीं। लेकिन सोशलिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के 7 सदस्यों ने आवाज जरूर उठाई है।
Connect with Us on | Facebook