BAN vs AFG Test Match : अफगानिस्तान को हराकर बांग्लादेश ने रचा इतिहास, 21वीं सदी में 546 रनों के लिहाज से की सबसे बड़ी जीत हासिल, जानिए बने ये रिकॉर्ड्स

 | 
BAN vs AFG Test Match

Khari Khari News :

BAN vs AFG Test Match : बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को धूल चटा दी। 21वीं सदी में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है। बांग्लादेश की ओर से रखे गए 662 रन मुश्किल लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 33 ओवर में 115 रन पर ढेर हो गई। तीसरी पारी में नजमुल हुसैन शान्तो के शतक के बाद चौथे में तास्किन अहमद के चार विकेटों की मदद से बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 546 रन से हराकर मीरपुर के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में चौथे दिन एकमात्र टेस्ट जीत लिया हैं।

BAN vs AFG Test Match

इससे पहले इंग्लैंड ने 1928 में ऑस्ट्रेलिया को 675 रनों से हराया था, जबकि 1934 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 562 रनों से हराया था। 662 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए, अफगान सलामी बल्लेबाजों ने काफी पहले ही दबाव में दम तोड़ दिया क्योंकि इब्राहिम जादरान और अब्दुल मलिक को दिन 3 पर खेल के अंत में बोर्ड पर 10 से कम रन बनाकर भेज दिया गया। रहमत शाह स्थिर रहे और 73 गेंदों में 30 रनों की नाजुक पारी खेली, जिसमें दो चौके लगे।

तस्कीन अहमद और शोरफुल इस्लाम ने मिलकर काम किया क्योंकि उन्होंने मध्य और निचले क्रम को आसानी से पार कर लिया। तस्कीन ने अपने 9 ओवर में 37 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि शोरफुल ने अपने 10 ओवर में मात्र 28 रन देकर तीन विकेट अपने खाते में डाले। इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 382 रन और दूसरी पारी में 4 विकेट पर 425 रन बनाने के बाद पारी घोषित कर दी।

BAN vs AFG Test Match

वहीं अफगानिस्तान ने पहली पारी में 146 और दूसरी पारी में 115 रन बनाए। अफगानिस्तान की दूसरी पारी में नासीर के बाद अफसर जजाई और बासिर शाह भी जल्द ही लौट गए। अफगानिस्तान के 78 रन के स्कोर पर आधे खिलाड़ी आउट हो चुके थे। उसके बाद आए खिलाड़ी भी कुछ खास नहीं कर पाए और 35 रन के अंदर ही आखिरी 5 विकेट गिर गए। इस तरह 662 रनों के टारगेट के जवाब में 115 रन ही बना सकी।

इसी के साथ बांग्लादेश ने इस प्रारूप में अपनी सबसे बड़ी जीत और कुल मिलाकर तीसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। बांग्लादेश की ओर से नजमुल हुसैन ने दोनों पारियों में शतक लगाए। उन्होंने 270 रन बनाए। शांतो ने पहली पारी में 175 गेंदों पर 146 रन और दूसरी पारी में 151 गेंदों पर 124 रन बनाए। मोइनुल हक बांग्लादेश की ओर से दूसरे टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 136 रन बनाए। हक पहली पारी में 15 रन और दूसरी पारी में 145 गेंदों पर 121 रन बनाकर नाबाद रहे।

ये भी पढ़ें : Railway News : सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला, यात्री अपने सामान की सुरक्षा नहीं कर पाता तो रेलवे को नहीं ठहराया जा सकता जिम्मेदार

ये भी पढ़ें : Mumbai News : मुंबई के स्कूल में प्राथना के दौरान अजान बजाने पर बवाल ! पैरेन्ट्स ने किया विरोध, टीचर सस्पेंड, जानिए पूरा मामला

ये भी पढ़ें : सह शिक्षा के नाम पर स्कूलों पर लगाएंगे ताला : कुमारी सैलजा

ये भी पढ़ें : Andhra Pradesh News : आंध्र प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, पूर्वी गोदावरी जिले में कार और मालवाहक वाहन की टक्कर में 4 की मौत, 6 लोग घायल

ये भी पढ़ें : CBI : भ्रष्टाचार के मामले में BSNL के 21 अधिकारियों के खिलाफ CBI ने किया मामला दर्ज, 25 ठिकानों पर तलाशी जारी

ये भी पढ़ें : Gujarat News : जूनागढ़ में धार्मिक स्थल हटाने के विरोध में उपद्रव, भीड़ ने पुलिस की गाड़ियां फूंकी, एक की मौत

ये भी पढ़ें : President : हैदराबाद में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वायु सेना अकादमी में संयुक्त स्नातक परेड की समीक्षा की, सेना ने कहा- इतिहास में यह पहला अवसर

ये भी पढ़ें : Mukherjee Nagar Fire Incident : कोचिंग सेंटर में लगी आग के मामले में दिल्ली HC ने लिया एक्शन, दिल्ली सरकार और इन विभागों को भेजा नोटिस, दो हफ्ते में मंगा जवाब

Connect with Us on | Facebook

National

Politics