CBI : भ्रष्टाचार के मामले में BSNL के 21 अधिकारियों के खिलाफ CBI ने किया मामला दर्ज, 25 ठिकानों पर तलाशी जारी

 | 
CBI

Khari Khari News :

BSNL : CBI ने करप्शन केस के आरोप में BSNL के एक पूर्व महाप्रबंधक सहित 21 अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक, धोखाधड़ी के इस मामले में सीबीआई ने जोरहाट, सिबसागर, गुवाहाटी और अन्य स्थानों पर एक पूर्व जनरल मैनेजर, डिप्टी जनरल मैनेजर, अस्टिटेंट जनरल मैनेजर और चीफ अकाउंट्स ऑफिसर सहित BSNL असम सर्किल के 21 अधिकारियों के खिलाफ FIR की।

जांच एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि FIR में एक निजी व्यक्ति के नाम का भी उल्लेख है। जानकारी के मुताबिक, इन 21 अधिकारियों में एक जनरल मैनेजर भी शामिल हैं। जांच एजेंसी ने इस अधिकारियों के 25 ठिकानों पर छापेमारी भी की। जांच एजेंसी के आरोप के मुताबिक, इन अधिकारियों ने BSNL को धोखा देने के लिए एक ठेकेदार के साथ साजिश रची। आरोप था कि ठेकेदार को 90,000/- रुपये प्रति किमी की ओपन ट्रेंचिंग के माध्यम से राष्ट्रीय ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क केबल बिछाने का कार्य आदेश दिया गया था। 

CBI ने कहा कि असम, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और हरियाणा आदि राज्यों में अभियुक्तों के कार्यालयों और आवासीय परिसरों सहित 25 स्थानों पर आज तलाशी ली गई, जिससे आपत्तिजनक लेख बरामद हुए। उन्होंने कहा कि ठेके की शर्तों में हेरफेर कर BSNL को करीब 22 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाया गया।

ये भी पढ़ें : Gujarat News : जूनागढ़ में धार्मिक स्थल हटाने के विरोध में उपद्रव, भीड़ ने पुलिस की गाड़ियां फूंकी, एक की मौत

ये भी पढ़ें : President : हैदराबाद में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वायु सेना अकादमी में संयुक्त स्नातक परेड की समीक्षा की, सेना ने कहा- इतिहास में यह पहला अवसर

ये भी पढ़ें : Mukherjee Nagar Fire Incident : कोचिंग सेंटर में लगी आग के मामले में दिल्ली HC ने लिया एक्शन, दिल्ली सरकार और इन विभागों को भेजा नोटिस, दो हफ्ते में मंगा जवाब

Connect with Us on | Facebook

National

Politics