Bambiha Group पर Punjab Police का कड़ा एक्शन

- 50 के करीब टीमों ने 60 से ज्यादा ठिकानों पर मारी रेड
 | 
Bambiha Group

Khari Khari, News Desk: Punjab Police ने Bambiha Group पर मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। सुबह ही 50 के करीब टीमों ने बठिंडा, फिरोजपुर व पटियाला के आसपास के इलाकों में 60 से अधिक ठिकानों पर सर्च अभियान शुरू कर दिया है। कहा जा रहा है कि ये ठिकाने बंबीहा ग्रुप के करीबियों के हैं।

पिछले कुछ समय से जानकारियां हासिल की जा रही थी

पुलिस की ओर से पिछले कुछ समय से बंबीहा ग्रुप के साथ जुड़े लोगों की जानकारियां हासिल की जा रही थी। पूरी रिपोर्ट के आधार पर और हाईकमांड के आदेश मिलने के बाद मंगलवार पूरे पंजाब में छापेमारी शुरू कर दी गई है।

Davinder Bambiha Biography - Gangster shooter davinder bambiha wiki,  family, death, cases, group

सभी ठिकानों पर कार्रवाई शुरू

पूरे पंजाब में एक साथ इन ठिकानों पर कार्रवाई शुरू हो गयी है। बठिंडा-फिरोजपुर में 40 के करीब ठिकानों पर एक साथ रेड की गई। पटियाला में भी 25 के करीब ठिकानों पर पुलिस सर्च कर रही है। पूरे सर्च ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए 50 टीमों का गठन किया गया है।

इलेक्ट्रॉनिक सामान व डॉक्यूमेंट पुलिस के कब्जे में

इन ठिकानों पर कार्रवाई के बाद तीन के करीब लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। उनसे पूछताछ जारी है। कुछ जगहों पर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और बंबीहा गैंग के साथ जुड़े डॉक्यूमेंट भी पुलिस ने कब्जे में लिए है।

ये भी पढ़ें : BBC के Delhi Office पर IT ने मारा छापा

ये भी पढ़ें : Adani-Hindenburg Report : अडाणी विवाद पर पहली बार बोले शाह

ये भी पढ़ें : Women IPL Auction 2023 : 15 खिलाड़ियों पर करोड़ों की बरसात

ये भी पढ़ें : Pakistan Crisis: आटे के बाद अब दूध और चिकन के लिए हाहाकार

ये भी पढ़ें : Aero India 2023: Bengaluru में आज Asia का सबसे बड़ा Air Show...

ये भी पढ़ें : Budget Session : 'राहुल मांगे माफी नहीं तो जाएगी सदस्यता' - BJP बोली

ये भी पढ़ें : Aero India 2023: PM Modi बोले - नया भारत अब नहीं गंवाएगा कोई मौका

ये भी पढ़ें : Kanpur News: मां की गुहार पर कब्र से निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

Connect with Us on | Facebook

National

Politics