Stock Market: 20 साल बाद शेयर बाज़ार में बड़ा बदलाव

- 27 जनवरी से T+1 सिस्टम लागू
 | 
Stock Market

Khari Khari, News Desk: Stock Market: भारतीय इक्विटी मार्केट (Equity Market) 27 जनवरी को पूरी तरह एक छोटे ट्रांसफर साइकल में शिफ्ट होने वाला है जिसे T+1 सेटलमेंट कहा जाता है। नए नियम के लागू होने पर सेलर और बायर्स के खाते में कारोबार के खत्म होने के 24 घंटे के अंदर पैसा प्राप्त करने की अनुमति मिलेगी। अगर आप अपने पोर्टफोलियो में शामिल शेयर को बेचते हैं तो 24 घंटे के अंदर पैसा आपके खाते में क्रेडिट हो जाएगा। 27 जनवरी को सभी लार्ज-कैप और ब्लू-चिप कंपनियां T+1 सिस्टम में स्विच कर जाएंगी। 

मार्केट में अभी T+2 सिस्टम लागू

मार्केट में अभी T+2 सिस्टम लागू है। जिससे खाते में पैसा पहुंचने में 48 घंटे का समय लगता है। 27 जनवरी 2023 से इसमें बदलाव हो जायेगा। T+1 सेटलमेंट सिस्टम निवेशकों को फंड और शेयरों को तेजी से रोल करके अधिक ट्रेडिंग करने का ऑप्शन देगा। 

सेटलमेंट प्रोसेस T+2 के रोलिंग सेटलमेंट नियम पर बेस्ड 

सेटलमेंट साइकिल तब पूरा होता है जब किसी खरीदार को शेयर मिलते है और बायर्स को पैसे। अब तक भारत में सेटलमेंट प्रोसेस T+2 के रोलिंग सेटलमेंट नियम पर बेस्ड है। T+1 के निमय लागू होने पर मार्केट में लिक्विडिटी में बढ़ोतरी मिलेगी। 

निवेशकों पर इस नियम का असर

इस नियम के लागू होने के बाद मार्केट में नकदी अधिक मात्रा में उपलब्ध हो पाएगी।मार्केट के जानकारों के अनुसार अधिक नकदी उपलब्ध होने से निवेशक ज्यादा मात्रा में खरीद-बिक्री कर पाएंगे इससे बाजार का वॉल्यूम बढ़ जायेगा। 

ये भी पढ़ें : WFI अध्यक्ष बृजभूषण झुकने को तैयार नहीं, इस्तीफा देने से किया इंकार

ये भी पढ़ें : Whatsapp के नए Feature से लोगों में ख़ुशी का माहौल

ये भी पढ़ें : Wrestlers Protest : महिलाओं के सम्मान के लिए आज दोपहर 12 बजे बड़ा फैसला!

ये भी पढ़ें : Jammu - Kashmir में एंट्री के साथ Rahul की यात्रा विवाद में फंसी

ये भी पढ़ें : बड़े भाई की तरह मानती थी, रेप किया, धर्म बदलने को मजबूर किया

ये भी पढ़ें : Maharashtra: भयंकर सड़क हादसे में 9 लोगों ने गवाई जान

ये भी पढ़ें : Rozgar Mela में 71 हजार युवाओं को मिली सौगात

ये भी पढ़ें : IND vs NZ 1st ODI : गिल ने बनाया झक्कास रिकॉर्ड

Connect with Us on | Facebook

National

Politics