Wrestlers Protest : महिलाओं के सम्मान के लिए आज दोपहर 12 बजे बड़ा फैसला!

- WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दे सकते हैं इस्तीफा 
 | 
Wrestlers Protest

Khari Khari, News Desk: WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर देश की कई बड़ी महिला पहलवान द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप है और मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। पहलवानों के दल ने पिछले दिन खेल मंत्रायल के अधिकारियों से मिलकर बृजभूषण को हटाने और कानूनी जांच की मांग की। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के नवाबगंज स्थित कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र में आज दोपहर 12 बजे बृजभूषण शरण प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में दे सकते हैं इस्तीफा 

LIVE: पहलवानों के साथ 2 घंटे से खेल मंत्री की बैठक जारी, बृजभूषण सिंह से 24  घंटे में मांगा इस्तीफा - wrestler protest Live news and update vinesh  phogat sakshi malik bajrang

कहा जा रहा है कि वे इस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस्तीफा दे सकते हैं। दिल्ली ओलिंपिक व अन्य अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता पहलवान शुक्रवार को तीसरे दिन भी जंतर-मंतर पर धरने देंगे। वे भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।

मांगें पूरी न होने तक प्रदर्शन जारी रहेगा

Wrestler Protest Against WFI President Brij Bhushan Sharan Singh Over  Sexual Assault Know 10 Key Thing In This Row | Wrestlers Protest: यौन शोषण  का आरोप, रेसलर्स का विरोध प्रदर्शन... बृजभूषण सिंह

ओलिंपियन विनेश फौगाट ने कहा कि बृजभूषण का त्यागपत्र लेकर उन्हें जेल भी भिजवाएंगे। मांगें पूरी न होने तक प्रदर्शन जारी रहेगा। जान चली जाए मंजूर है मगर कुश्ती के भविष्य को संवारकर दम लेंगे। पिछले दिन केंद्र सरकार की तरफ से पूर्व पहलवान बबीता फौगाट ने जंतर-मंतर पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक ने सरकार के प्रतिनिधियों से भेंट की।

समाधान न निकलने पर एफआइआर भी दर्ज कराएंगे

LIVE: पहलवानों के साथ 2 घंटे से खेल मंत्री की बैठक जारी, बृजभूषण सिंह से 24  घंटे में मांगा इस्तीफा - wrestler protest Live news and update vinesh  phogat sakshi malik bajrang

वार्ता का ठोस नतीजा न निकलने पर प्रेस कान्फ्रेंस में पहलवानों ने नाराजगी व्यक्त की। विनेश ने कहा कि हमने बृजभूषण शरण सिंह पर जो इल्जाम लगाए हैं वो पूरी तरह सही हैं। कल हमारे साथ एक महिला पहलवान थी लेकिन अब हमारे साथ चार से पांच पहलवान हैं जिनके साथ गलत किया गया है। हम अपने सम्मान को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। हम सबके सामने यह नहीं बताना चाहते कि हमारे साथ क्या-क्या हुआ है। हम कानूनी तरीके से आगे नहीं जाना चाहते पर समाधान न निकलने पर एफआइआर भी दर्ज कराएंगे। हम जैसे पहलवानों के साथ ऐसा हो रहा है तो बाकी लड़कियां कितनी सुरक्षित हैं। अगर हम सुरक्षित नहीं हैं तो हमारे मुल्क में एक भी लड़की का जन्म नहीं होना चाहिए।

ये भी पढ़ें : Besharam Rang गाने पर Shahrukh ने कही बड़ी बात

ये भी पढ़ें : Jammu - Kashmir में एंट्री के साथ Rahul की यात्रा विवाद में फंसी

ये भी पढ़ें : बड़े भाई की तरह मानती थी, रेप किया, धर्म बदलने को मजबूर किया

ये भी पढ़ें : Maharashtra: भयंकर सड़क हादसे में 9 लोगों ने गवाई जान

ये भी पढ़ें : Rahul Gandhi बड़े जोखिम के रडार पर

ये भी पढ़ें : IND vs NZ 1st ODI : गिल ने बनाया झक्कास रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें : WFI के प्रेसिडेंट Brij Bhushan Sharan Singh पर यौन उत्पीड़न का आरोप

Connect with Us on | Facebook

National

Politics