Chandigarh District Court में हड़कंप! मिली बम से उड़ाने की धमकी
Khari Khari, News Desk: Chandigarh District Court : चंडीगढ़ पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चंडीगढ़ पुलिस को सूचना मिली थी कि चंडीगढ़ के जिला अदालत परिसर में बम हो सकता है। ये खबर सामने आने से हड़कंप मच गया है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने व्यापक तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
बम स्क्वाड मौके पर मौजूद
तलाशी अभियान के दौरान अदालत की इमारत को खाली करा दिया है। बम स्क्वाड को भी मौके पर बुला लिया गया है। कहा जा रहा है कि चंडीगढ़ पुलिस को एक धमकी भरा फोन आया था जिसमें कहा गया था कि मैं सेक्टर 43 के कॉम्प्लेक्स को उड़ा दूंगा। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चंडीगढ़ के सेक्टर 43 स्थित कोर्ट परिसर को खाली करा लिया गया है।
पुलिस का तलाशी अभियान जारी
आसपास के इलाकों में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है। पुलिस का तलाशी अभियान जारी है। पुलिस कॉलर के बारे में भी जानकारी जुटा रही है।18 जनवरी को लुधियाना के खन्ना के मिलिट्री मैदान में बम मिला है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों मे पूरे इलाके को सीज कर दिया।
इलाके में मचा हड़कंप
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के हेलीपैड से कुछ ही दूरी पर पुलिस को बम मिला था। बम मिलने के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया था। मामले की सूचना आलाअधिकारियों को दी गई और सेना को घटनास्थल पर बुलाया गया। मौके पर सेना को बुलाकर बम को जल्द से जल्द डिफ्यूज किया गया।
ये भी पढ़ें : IND vs NZ 3rd ODI : रोहित और शुभमन ने जड़ा अर्धशतक
ये भी पढ़ें : Honda Activa H-Smart : चोरी का डर खत्म! दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ ये स्कूटर
ये भी पढ़ें : Delhi-NCR में भूकंप के तेज झटके
ये भी पढ़ें : Delhi-NCR सहित 5 राज्यों में जोरदार झटकों से कांप उठी धरती
ये भी पढ़ें : Republic Day 2023: दिलचस्प बातों से जुड़ा 26 जनवरी का दिन
ये भी पढ़ें : US Shooting : एक दिन में 3 जगह अंधाधुंध फायरिंग
ये भी पढ़ें : Delhi Mayor Election Updates : AAP और BJP के बीच दंगल के आसार
Connect with Us on | Facebook