IND vs NZ: हार के बाद वाशिंगटन सुंदर का जवाब

टॉप ऑर्डर में बदलाव की जरूरत? जवाब देते हुए सुंदर बोले -
 | 
IND vs NZ

Khari Khari, News Desk: IND vs NZ: भारतीय टीम को शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ रांची में हुए मैच में हार का सामना करना पड़ा। पहले टी20 मुकाबले में हार झेलनी पड़ी। भारतीय टीम की इस हार का बड़ा कारण टॉप ऑर्डर की विफलता रही। भारत ने 177 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए पॉवरप्ले में 15 रन पर तीन विकेट गवाएं। इसके बाद टीम इंडिया वापसी नहीं कर पाई और हार गयी। इस कारण भारतीय टीम को यह मुकाबला 21 रनों से गंवाना पड़ा। मैच के बाद टॉप ऑर्डर पर कई तरह के सवाल उठ रहे है। पहले टी20 में भारत के इकलौते स्टार साबित हुए वाशिंगटन सुंदर ने बड़ा ही दिलचस्प जवाब दिया।

टी20 इंटरनेशनल में उनका पहला अर्धशतक 

India vs New zealand Ist T20 Ranchi Washington Sunder thrashes NZ batting  Order Claims crutial wickets | Ind VS NZ: खत्म होने की कगार पर था जिस  खिलाड़ी का करियर, उसी ने

रांची टी20 में वाशिंगटन सुंदर ने 4 ओवर में 22 रन देकर दो विकेट लिए जिसमें फॉलो थ्रू में उनका शानदार कैच शामिल था। बल्लेबाजी में भी सुंदर ने जलवा दिखाया और 28 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली। टी20 इंटरनेशनल में उनका पहला अर्धशतक था। न्यूजीलैंड में हार को सुंदर ने केवल एक मैच तक सीमित करार दिया और कहा टीम इंडिया तीन मैचों की सीरीज में जबरदस्त वापसी करेगी। उन्होंने टॉप ऑर्डर में बदलाव को लेकर काफी रोचक जवाब दिया।

हमें विभाग में सुधार की जरूरत 

Washington Sundar Unbelievable Catch Video IND vs NZ 1st T201 Ranchi Mark  Chapman Wicket | वाशिंगटन ने पकड़ा 'सुंदर' कैच, कीवी बल्लेबाज को नहीं हुआ  विश्वास; देखें Video - India TV Hindi

उन्होंने कहा - मैं यह नहीं मानता कि पिच से स्पिनरों को मदद मिलने की वजह से ऐसा हुआ या हमें किसी विभाग में सुधार की जरूरत है। यह केवल एक मैच की बात है। अगर हमें तेजतर्रार या बेहतर शुरुआत मिली होती तो चीजें अलग हो सकती थी।पिच स्पिन ले रही थी और आपको ऐसे विकेट देखने को मिल जाते हैं। हमारी टीम के खिलाड़ी आईपीएल में और भारतीय टीम की ओर से भी इस तरह के विकेटों पर खेलते रहे हैं। कुछ चीजें हमारे अनुकूल नहीं रही। 

टॉप ऑर्डर में बदलाव की जरूरत?

IND Vs NZ Washington Sundar Replace Axar Patel In First Odi Against New  Zealand | IND Vs NZ: अक्षर पटेल की अनुपस्थिति में वाशिंगटन सुंदर होंगे  प्लेइंग XI का हिस्सा, गेंद और

वाशिंगटन से जब पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि भारतीय टॉप ऑर्डर में बदलाव की जरूरत है? तो उन्होंने कहा कि क्या आपको वास्तव में लगता है कि बदलाव की जरूरत है। अगर आपको किसी रेस्टोरेंट में अपनी पसंदीदा बिरयानी न मिले तो क्या आप कभी फिर दुबारा रेस्टोरेंट नहीं जाओगे। सभी ने इतने अधिक रन बनाए हैं वह केवल एक दिन नहीं चल पाए। ऐसा हमारे साथ भी हो सकता है। न्यूजीलैंड की टीम भी रायपुर में दूसरे वनडे में 108 रन पर आउट हो गई थी। इसका मतलब यह नहीं कि हमें अपने टॉप ऑर्डर में बदलाव करना चाहिए। यह खेल है और ये किसी के भी साथ हो सकता है। हमें धैर्य बनाए रखने की जरूरत है। दोनों टीमें नहीं जीत सकती या सभी 22 खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकते लेकिन उन सभी ने कभी न कभी अच्छा प्रदर्शन किया है। 

ये भी पढ़ें : IND vs NZ : न्यूजीलैंड के आलराउंडर ने किया बड़ा खुलासा

ये भी पढ़ें : Fire Accident in Dhanbad: हाजरा क्लीनिक में भीषण आग......डॉक्टर दंपत्ति सहित 6 लोगों की मौत

ये भी पढ़ें : Rahul Gandhi की Yatra में बड़ा पंगा सुरक्षा घेरे में घुसे लोग

ये भी पढ़ें : IAF के 2 विमान हुए क्रैश.......सुखोई-30 और मिराज-2000 दुर्घटनाग्रस्त

ये भी पढ़ें : Army Fighter Jet Crash : आसमान में ही फाइटर जेट में लगी भीषण आग

ये भी पढ़ें : Pathaan Box Office 3 Day Collection : 'पठान' ने तीसरे दिन मचाया तहलका.......की ताबड़तोल कमाई

ये भी पढ़ें : Israel Terror Attack: यरुशलम में आतंकियों ने दिया घटना को अंजाम

Connect with Us on | Facebook

National

Politics