India vs Bangladesh: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शमी की जगह पर ये दो गेंदबाज दावेदार
India vs Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले भारत टीम को बड़ा झटका लगा था। बता दें कि सीरीज के शुरू होने से पहले टीम के सीनियर तेज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) कंधे में चोट की वजह सीरीज से बाहर हो गए थे। इनके टीम से बाहर होने के बाद इनकी जगह जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को चुना गया है। लेकिन वनडे सीरीज के बाद अब भारत-बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज भी खेली जानी है। अगर शमी इस सीरीज से पहले पूरी तरह फिट नहीं हो पाते तो उनका इस सीरीज में खेल पाना मुश्किल होगा। ऐसे में अगर शमी इस सीरीज में नहीं खेलक पाते तो इनकी जगह भारत टीम में शामिल होने के लिए 2 बड़े दावेदार गेंदबाज है।
दोनों में से एक को मिल सकता है मौका
आपको बता दें कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) अगर टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले पूरी तरह फिट नहीं होते हैं तो उनकी जगह तेज गेंदबाज मुकेश कुमार या उमरान मलिक को टीम में शामिल किया जा सकता है।
फर्स्ट क्लास मैच में मुकेश चटका चुके 6 विकेट
Mukesh Kumar इस समय भारत A टीम के साथ बांग्लादेश दौरे पर हैं। इन्होने हाल ही में बांग्लादेश A के खिलाफ फर्स्ट क्लास मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक पारी में 40 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। बता दें कि मुकेश ने भारत टीम के लिए अभी तक एक भी मैच में डेब्यू नहीं किया है। हालांकि लाल गेंद क्रिकेट में वह बहुत शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा उमरान
वहीं अगर बात करे उमरान मलिक की तो ये फ़िलहाल बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा हैं। शमी के चोटिल होने के बाद इनको टीम में शामिल किया गया था। उमरान को बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मैच में प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था, लेकिन दूसरे वनडे में इनको टीम में शामिल किया। इन्होने बेहतरीन गेंदबाजी कर 2 विकेट चटकाए थे। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों में से किसी एक को टेस्ट सीरीज में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जा सकता है।
Read More: बांग्लादेश दौरे के बाद 6 सीरीज और खेलेगा भारत, BCCI का बड़ा ऐलान
Read More: Bangladesh में लगातार दूसरी बार India के हाथ से सीरीज गई !
Read More: Asia Cup 2023 के लिए धवन vs गिल पर गावस्कर का फैसला
Connect with Us on | Facebook