बांग्लादेश दौरे के बाद 6 सीरीज और खेलेगा भारत, BCCI का बड़ा ऐलान
BCCI: हाल ही में भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखरी मुकाबला 10 दिसंबर को चटगांव में खेला जाएगा। लेकिन इस सीरीज पर बांग्लादेश पहले ही 2-0 की बढ़त से कब्जा जमा चुकी है। इस सीरीज के खत्म होते ही दोनों टीमों के बीच 14 दिसंबर से दो टेस्ट मैच की सीरीज भी खेली जाएगी। वहीं इस सब के बीच क्रिकेट फैंस के लिए के खुशी की खबर सामने आई है। BCCI ने एक-साथ तीन दौरों का ऐलान किया है। इन तीन दौरों में कुल 6 सीरीज खेली जाएंगी। खास बात यह है कि इन सभी सीरीज की मेजबानी भारत करेगा। ये सभी सीरीज IPL 2023 से पहले खेली जानी है।
तीन देशो की टीमें करेगी भारत का दौरा
इन सीरीज के लिए श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया टीमें भारत का दौरा करेंगी। सबसे पहले जनवरी में श्रीलंका टीम भारत का दौरा करेगी। इसके बाद न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया भारत टीमें भारत आएंगी। बता दें की भारत टीम श्रीलंका के खिलाफ 3 जनवरी से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मैच 3 जनवरी को मुंबई, दूसरा मैच 5 जनवरी को पुणे और तीसरा मैच 7 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा। इस सीरीज के खत्म होने के बाद दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैच खेले जाएंगे। ये तीन वनडे मुकाबलों का पहला मैच 10 जनवरी, दूसरा 12 जनवरी और तीसरा 15 जनवरी को खेले जाएगा। आगे जानिए सभी टूर्नामेंट इस प्रकार है।
Sri Lanka vs India
- Match Date Location
- पहला T-20 3 जनवरी मुंबई
- दूसरा T-20 5 जनवरी पुणे
- तीसरा T-20 7 जनवरी राजकोट
- पहला ODI 10 जनवरी गुवाहाटी
- दूसरा ODI 12 जनवरी कोलकाता
- तीसरा ODI 15 जनवरी तिरुवनंतपुरम
New Zealand vs India
- Date Match Location
- 18 जनवरी पहला T-20 हैदराबाद
- 21 जनवरी दूसरा T-20 रायपुर
- 24 जनवरी तीसरा T-20 इंदौर
- 27 जनवरी पहला ODI रांची
- 29 जनवरी दूसरा ODI लखनऊ
- 1 फरवरी तीसरा ODI अहमदाबाद
Australia vs India
- Date Match Location
- 9 से 13 फरवरी पहला Test नागपुर
- 17 से 21 फरवरी दूसरा Test दिल्ली
- 1 से 5 मार्च तीसरा Test धर्मशाला
- 9 से 13 मार्च चौथा Test अहमदाबाद
- 17 मार्च पहला ODI मुंबई
- 19 मार्च दूसरा ODI विशाखापट्टनम
- 22 मार्च तीसरा ODI चेन्नई
Read More: Bangladesh में लगातार दूसरी बार India के हाथ से सीरीज गई !
Read More: Asia Cup 2023 के लिए धवन vs गिल पर गावस्कर का फैसला
Connect with Us on | Facebook