Bangladesh में लगातार दूसरी बार India के हाथ से सीरीज गई !

आखिरी दो गेंद पर दो छक्कों की थी जरूरत, Rohit 1 ही जमा सके 
 
 | 
India Team
काम ना आई captain Rohit  की साहसिक पारी,इंडिया ने गवाई...... 

India ने गवाई सीरीज,वनडे सीरीज में लगातार दूसरी सीरीज 

Bangladesh में लगातार दूसरी बार सीरीज हारा भारत 

बांग्लादेश की ओर से भारत के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी

 

Kharikhari News Desk : captain Rohit Sharma की नाबाद पारी के बावजूद भारत दूसरे वनडे में बांग्लादेश से 5 रन से हार गया। Rohit ने 28 गेंद पर 51 रन  बनाए। 272 रन के टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने 49.4 ओवर में 9 विकेट पर 260 रन बनाए थे। आखिरी दो गेंदों पर दो छक्कों की जरूरत थी। रोहित ने 5वीं गेंद पर छक्का जमा दिया। लेकिन आखिरी गेंद पर वे ऐसा नहीं कर सके जिसके चलते india Team लगातार दूसरी बार सीरीज हाथ से गवां दी। इसके साथ ही बांग्लादेश ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। यह भारत की बांग्लादेश में वनडे सीरीज में लगातार दूसरी सीरीज हार है। इससे पहले 2015 में बांग्लादेश ने भारत को वनडे सीरीज में 2-1 से हराया था। 

जानिए किस Over में कितने चाहिए थे Run : 
अंगूठे की चोट के कारण रोहित शर्मा इस पारी में ओपनिंग नहीं कर पाए जिसके चलते भारत को खासा नुकसान झेलना पड़ा। वे नौवें नंबर के बल्लेबाज के तौर पर उतरे। आखिरी तीन ओवर के खेल में भारत को 40 रन की जरूरत थी। 48वें ओवर में मोहम्मद सिराज स्ट्राइक पर थे और रोहित नॉन स्ट्राइक पर।मुस्तफिजुर रहमान ने इस ओवर में सिराज को 1 रन भी नहीं लेने दिया। अब आखिरी दो ओवर में भारत को जीत के लिए 40 रन की जरूरत थी। महमूदुल्लाह के इस ओवर में 20 रन आ गए। रोहित इस ओवर की पहली और तीसरी गेंद पर छक्का जमाया था। इसके अलावा उन्होंने दो डबल और एक सिंगल भी लिया था लेकिन वाबजूद उसके Team India को हार का सामना करना पड़ा। 
 

india Team

कैसे गिरे Team India के wicket : 

विराट कोहली : इबादत हुसैन ने बोल्ड कर दिया।
शिखर धवन : रहमान ने मेहदी हसन मिराज के हाथों कैच कराया।
वाशिंगटन सुंदर : शाकिब ने लिटन दास के हाथों कैच कराया।
केएल राहुल : मेहदी हसन ने स्लोअर बॉल डाली, राहुल विकेट के सामने की बॉल चूके और LBW हो गए।
श्रेयस अय्यर : मेहदी हसन की गेंद पर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे। डीप मिडविकेट पर अफीफ के हाथों कैच हुए।
अक्षर पटेल : इबादत हुसैन की बॉल पर एक्सट्रा कवर में शाकिब को कैच दे बैठे।
शार्दूल ठाकुर : शाकिब अल हसन की बॉल पर स्टंप के पीछे मुशफिकुर रहीम ने कैच किया।
दीपक चाहर : इबादत हुसैन की बॉल पर नजमुल हुसैन को कैच दे बैठे।

National

Politics