Navgrah upay: ग्रहों के अनुसार जरूर करें यह दान, हर समस्या का निकलेगा समाधान

 | 
Navgrah upay

Navgrah upay: हिंदू धर्म में मान्यता है कि व्यक्ति के जन्म लेते ही उसका जुड़ाव नवग्रहों से हो जाता है।  मानव जीवन ग्रहों की चाल पर ही आधारित होता है। जैसे-जैसे इन ग्रहों की दिशा बदलती है हमारे जीवन पर भी इसका बहुत असर देखने को पड़ता है। कुंडली में ग्रहों की मजबूती जहां आपके लिए वरदान साबित हो सकती है तो वहीं कमजोर ग्रहो की स्थिति दु:खों और कष्टों का कारण भी बन सकती है । ऐसे में ग्रहों के दोष के चलते व्यक्ति को जीवन में तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, ज्योतिष में नवग्रहों से जुड़े तमाम उपाय बताए गएं हैं, जैसे पूजा-पाठ, जप-तप, दान-दक्षिणा आदि। यदि आप भी इन दिनों किसी ग्रह के दोष के चलते परेशान हैं अथवा आपके बनते हुए काम हर बार बिगड़ जाते हैं तो आपके लिए नवग्रह से जुड़े यह उपाय या दान वरदान साबित हो सकते हैं। आइए जानें ग्रह दोष दूर करने वाले अचूक उपाय। 

सूर्य का दान

ज्योतिष अनुसार सूर्य ग्रह को सभी नवग्रहों का राजा कहा गया है।  यदि आपकी कुंडली में सूर्य कमजोर है और अशुभ फल दे रहा है तो कोशिश करें कि इस दौरान किसी भी बूढ़े-बुजुर्ग का अपमान न करें।  यदि संभव को किसी किसी पंडित को गेहूं, गुड़ आदि का दान करें, कोशिश करें कि दान प्रात:काल में ही दें। मान्यता है कि बहती हुई नदी में तांबे के सिक्के डालने पर भी सूर्य की शुभता मिलती है।

Navgrah upay

चंद्रमा का दान

ज्योतिष अनुसार अगर आपकी कुंडली में चंद्रमा कमजोर है और आपकी  परेशानियों का कारण बन रहा है तो प्रात:काल किसी पवित्र नदी में स्नान करें। इसके अलावा किसी कन्या को चावल, दूध, शंख आदि का दान करें. प्रतिदिन माता-पिता के पैर छुएं। 

मंगल का दान

यदि आपकी कुंडली में मंगल संबंधित दोष है तो इसके दुषप्रभाव से बचने के लिए दोपहर के समय तंदूर की मीठी रोटी, मसूर की दाल, रेवड़ियां, आदि का दान करें। मंगल की शुभता प्राप्त करने के लिए गुड़ व तिल से बनी रेवड़ी को बहती हुई नदी में बहाएं। कोशिश करें कि अपने खाने में सौंफ का प्रयोग करें। 

बुध का दान

बुध को ग्रहों का राजकुमार माना जाता है। यदि आपकी कुंडली में बुध ग्रह का दोष है तो बुधवार के दिन किसी विद्यार्थी को कद्दू, हरे कपड़े, या साबुत मूंग आदि का दान करें।  बुध की शुभता पाने के लिए कोशिश करें की हमेशा अपनी बहन और बुआ का सम्मान करें और उन्हें खुश रखें। 

बृहस्पति का दान

ज्योतिष अनुसार बृहस्पति ग्रह को सौभाग्य का देवता माना गया है। अगर आपकी कुंडली में बृहस्पति ग्रह दोष है तो उसको दूर करने के लिए गुरुवार की सुबह किसी ब्राह्मण को हल्दी, केसर, दाल, पीले वस्त्र आदि अवश्य दान करें। बृहस्पति ग्रह की शुभता पाने के लिए अपने गुरु और दादा का सम्मान करें। 

शुक्र का दान

Navgrah upay

कुंडली में शुक्र ग्रह के दोष को दूर करने के लिए हर रोज माता लक्ष्मी और गाय की पूजा करनी चाहिए। शुक्र ग्रह को सुख-समृद्धि और सौंदर्य का कारक माना जाता है, इसलिए इस दिन सफेद कपड़े पहनना और इसका दान करना शुभ माना जाता है।  इस दिन गंदे या फटे कपड़े न पहने। 

शनि का दान

मान्यता है कि हनुमान जी की उपासना से शनि से जुड़े सभी दोष दूर हो जाते हैं। अगर आपकी कुंडली में शनि दोष है तो हर शनिवार पीपल के पेड़ पर सरसों के तेल का दीया अवश्य जलाएं। शनि की शुभता पाने के लिए किसी जरूरतमंद को कंबल, काला तिल, आदि का दान करें। 

राहू का दान

कुंडली में राहू दोष दूर करने के लिए मूली, सरसों, कोयला आदि का दान शुभ माना जाता है। मान्यता है कि चांदी का चौकोर टुकड़ा पास रखने पर भी राहू के बुरे प्रभावों से बचा जा सकता है। रात को सोते समय अपने पास मूली के पत्ते रखें और सुबह उसे दान करे दें।  माना जाता है कि इससे राहू दोष दूर होता है। 

Read More: Puja Path Niyam : पूजापाठ से जुड़े इन नियमों का रखें ध्‍यान, मनोकामनाएं होंगी पूरी और मिलेगा लाभ

केतु का दान

ज्योतिष के अनुसार अगर आपकी कुंडली में केतु दोष है तो गणपति की पूजा अवश्य करें। मान्यता है कि इससे आपकी सभी बाधाएं और कष्ट दूर हो जाते हैं। मान्यता है कि मंगलवार के दिन कंबल और आंवले का दान शुभ फल प्रदान करता है। 

Read More: Paush Month 2022: इस दिन से शुरू हो रहा है पौष का महीना, जानें इस माह किसकी करनी चाहिए पूजा

Read More:  Namak Vastu Upay : चुटकी भर Namak करेगा हर समस्या की छुट्टी, बेहद अचूक है ये Upay

Read More: Camphor Vastu Tips : ऐसे ठीक करें कपूर से घर का Vastu Dosh, सुख-समृद्धि का होगा घर में आगमन

Read More: Vrat and Tyohar 2023 List : जानिए 2023 में कब मनायेंगे होली, दीपावली, दशहरा-छठ, यहां है पूरी Vrat Tyohar List

Read More: Spider Plant Benefits: स्पाइडर प्लांट Wealth के साथ Health का भी देता है फायदा, लेकिन सही दिशा का रखें ध्यान

Read More: Vastu Tips For Study Room : वास्तु के अनुसार ऐसा हो बच्चों का स्टडी रूम, करियर में मिलेगी सफलता

Connect with Us on | Facebook

 

National

Politics