Winters Problem: ठंड होते ही शुरू हो जाती है हाथों पैरों में खुजली और सूजन, इन गंभीर बीमारियों के है संकेत?

- रोग के कारण
 | 
Winters Problem

Khari Khari, News Desk(Neha Dhiman): Winters Problem: सर्दी का मौसम आते ही कई लोगों को हाथों और पैरों में खुजली और सूजन की समस्या आने लगती है। लोग इसे गंभीरता से नहीं लेते लेकिन ये बाद में जाकर गंभीर बीमारी  का रूप ले लेते है।  

आइए जानते है इन बीमारियों के बारे में. 

डायबिटीज का खतरा  

हाथ-पैरों में होने वाली झनझनाहट डायबिटीज का संकेत है. ये समस्या पेरीफेरल न्यूरोपैथी से पीड़ित लोगों में ज्‍यादा होती है. इससे आपकी नसों को नुकसान पहुंचता है. जिस कारण हाथ-पैरों में सूजन और झनझनाहट की समस्‍या होती है. 

नर्व का ब्लॉकेज या डैमेज होना 

आपकी नर्वस में अगर किसी तरह का ब्लॉकेज हो गया है या रक्त थक्क की समस्या आ गयी है. या डैमेज हो गई हैं तो भी झनझनाहट की समस्या हो सकती है. इसके अलावा पेरोनियल नर्व पाल्सी, कार्पल टनल सिंड्रोम, रेडियल नर्व पाल्सी और उलनार नर्व पाल्सी जैसी स्थतियां भी झनझनाहट का कारण बन सकती है.  

रोग के कारण 

लिवर, किडनी और धमनियों के डैमेज होने पर भी इस तरह की समस्या हो सकती है. ब्‍लड से जुड़ी कोई बीमारी होने पर भी ऐसी समस्याएं देखने को मिलती है. अगर कोई हार्मोनल असंतुलन, एमीलॉयडोसिस, क्रोनिक सूजन या कैंसर जैसे रोग से ग्रसित है, तो  नर्व सिस्‍टम पर दबाव पड़ने की वजह से झनझनाहट होती है. शरीर में कमजोरी भी महसूस हो सकती है. जब शरीर में विटामिन बी (Vitamin B) और विटामिन ई की कमी हो जाती है तब भी हाथों और पैरों में झनझनाहट आ जाती है. 

Read More: Alsi Oil Health Benefits : अलसी के तेल से मिलते हैं शरीर को फायदे, जानें इसके उपयोग

Read More: Winter Skin Tips : सर्दियों में भी स्किन रहेगी कोमल और चमकदार, इन प्राकृतिक चीजों को रूटीन में करे शामिल

Read More: Women Health Tips : सर्दियों में महिलाएं पीरियड्स दर्द से पाना चाहती हैं राहत, तो करें देसी घी का इस्तेमाल, जानें तरीके

Read More: Side Effects of Eating Peanuts : मूंगफली लवर्स को जरूर पता होनी चाहिए ये बातें, नहीं तो मूंगफली खाना हो सकता है हानिकारक

Read More: Hair Care Tips : मेहंदी लगाने के बाद बाल नहीं होंगे ड्राई, इन चीजों का करें इस्तेमाल, जानें कैसे

Connect with Us on | Facebook

National

Politics