Haryana Violence : हरियाणा के नूंह से दिल्ली तक पहुंची हिंसा की भड़की ‘आग’, 6 लोगों की मौत, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

Khari Khari News :
Haryana Violence : हरियाणा के मेवात इलाके के नूंह में हुई विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा के दौरान पथराव के बाद हिंसा और आगजनी के बाद माहौल तनावपूर्ण है। मेवात जिले के नूंह में भड़की हिंसा के बाद अब देश की राजधानी दिल्ली पर भी उसका असर दिखाई देने लगा है। नूंह में हुई सांप्रदायिक हिंसा के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने आज दिल्ली-एनसीआर में विरोध प्रदर्शन किया है। दूसरी ओर हरियाणा में हुई हिंसा का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। दंगों में अब 6 लोगों की मौत हो चुकी है।
हिंसा में 100 से ज्यादा लोग घायल
इसी के साथ हिंसा में 100 से ज्यादा लोग घायल और सैंकड़ों गाड़ियों को फूंक डाला। नूंह में कर्फ्यू लगाया गया है। इसी के साथ 6 जिलों में भी तनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जानकारी के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर मांग की गई है कि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल को दिल्ली-एनसीआर में रैलियां करने से रोका जाए। सीनियर वकील ने दायर याचिका में कहा हैं कि, इसपर तत्काल सुनवाई किए जाने की गुहार लगाई है।
दिल्ली में 23 जगहों पर विरोध प्रदर्शन
जानकारी के मुताबिक, नूंह में हिंसक घटना के विरोध में बजरंग दल ने दिल्ली में 23 जगहों पर विरोध प्रदर्शन आयोजित करने की घोषणा की है। इन रैलियों को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। हालांकि, कई इलाकों में रैलियां शुरू हो चुकी हैं। विश्व हिंदू परिषद ने दावा किया है कि नूंह हिंसक घटना में बजरंग दल के दो कार्यकर्ताओं की मौत हुई है। नूंह में आज भी कर्फ्यू जारी है। दंगे भड़कने के बाद नूंह के साथ लगते जिलों में हिंसक घटनाएं बढ़ी हैं। गुरुग्राम और पलवल जिले में भी तनाव बना हुआ है।
अब तक हिंसा से जुड़ी 44 FIR दर्ज
इस बीच गुरुग्राम पुलिस ने कहा कि यहां हालात सामान्य हैं। छोटे-छोटे ग्रुप हिंसा फैला रहे हैं और लोगों को टारगेट कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, अब तक हिंसा से जुड़ी 44 FIR दर्ज हुई हैं। 70 लोगों को नामजद कर हिरासत में लिया गया है। उधर, दिल्ली और राजस्थान के भरतपुर में भी अलर्ट जारी किया गया है। भरतपुर की 4 तहसीलों में इंटरनेट बंद किया गया है। नूंह, गुरुग्राम, पलवल, झज्जर, फरीदाबाद, रेवाड़ी, सोनीपत, पानीपत और महेंद्रगढ़ में धारा 144 लागू है। हिंसाग्रस्त इलाकों में इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं आज बुधवार को भी बंद रहेंगी। नूंह, पलवल, पानीपत जिले के अलावा गुरुग्राम के सोहना उपमंडल में आज को स्कूल बंद हैं।
ये भी पढ़ें : IND Vs WI 3rd ODI Score : भारत ने वेस्टइंडीज को 200 रन से रौंदा, दर्ज की दूसरी सबसे बड़ी जीत, लगातार 13वीं सीरीज जीती
ये भी पढ़ें : Monsoon Session 2023 : आज लोकसभा में दिल्ली सेवा बिल पर होगी चर्चा, बीजेपी ने सभी सांसदों से उपस्थित रहने की अपील की
Connect with Us on | Facebook