Haryana News : जेजेपी के संगठन में नियुक्तियां, 32 पदाधिकारी बनाए

 | 
Haryana News
- जेजेपी ने अनुशासनात्मक समिति का किया गठन, रणबीर दहिया बने चेयरमै

Khari Khari News :

Haryana News : जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन के पुनर्गठन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए 32 पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार-विमर्श के बाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी में 27 पदाधिकारियों की नियुक्ति और 5 सदस्यीय अनुशासनात्मक समिति का गठन किया है।

जेजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पलवल निवासी भूदेव शर्मा, भादरा निवासी अद्रिश खान, कैथल निवासी बचन सिंह माजरी, पलवल से पूर्व जिला प्रधान सुरेंद्र सरोत, टपरीवास सेल के प्रभारी रहे दयानंद उरलाना, कुरुक्षेत्र निवासी माया राम रोड, दिल्ली निवासी दिनेश डागर, फतेहाबाद निवासी कुलजीत कुलडिया, महेंद्रगढ़ निवासी काशीराम रावत और यमुनानगर निवासी राजकुमार सैनी सदस्य होंगे। 

वहीं हिसार निवासी धर्मबीर सिहाग, जींद निवासी बलवान दनोदा, पानीपत निवासी चरण सिंह अहर, पलवल निवासी धर्मबीर तेवतिया और बीज विकास निगम के चेयरमैन सुमित राणा को भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाया है।

पार्टी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी में नूंह निवासी योगेश हिलालपुर, महेंद्रगढ़ निवासी अमर सिंह ब्रह्मचारी, जींद निवासी एडवोकेट जिले सिंह, हिसार निवासी दलबीर धीरणवास, जापान सिंह गोदारा, सिरसा निवासी रणबीर राणा, हरी सिंह भारी, फतेहाबाद निवासी होशियार सिंह नहला को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया है। 

वहीं हिसार निवासी राजमल काजल, कैथल निवासी पूर्व विधायक मखन सिंह रोड, पंचकुला निवासी तेज सिंह तेवतिया और कैथल निवासी रोशन ढांडा भी विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे। 

इनके अलावा जेजेपी ने अनुशासनात्मक समिति का गठन करते हुए सोनीपत निवासी एडवोकेट रणबीर दहिया को चेयरमैन बनाया है। वहीं हिसार निवासी एडवोकेट आरएस बिमल, गुरुग्राम निवासी शैलजा भाटिया, हिसार निवासी एडवोकेट कमल सिंह और सिरसा निवासी एडवोकेट विजय कुमार बंसल अनुशासनात्मक समिति में सदस्य होंगे।

ये भी पढ़ें : Weather Update : इन राज्यों में आने वाले 5 दिनों के लिए बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी, चलेगी तेज हवाए, जानिए अपने राज्य के मौसम का हाल

ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : दिल्ली में चौंकाने वाली घटना! 12 साल के छात्र की स्कूल के पास पीट-पीटकर दोस्तों ने की हत्या, जानिए पूरा मामला

ये भी पढ़ें : Covid-19 Cases In Haryana : हरियाणा में Corona के चलते चौथे दिन भी हुई 2 मौत, बीते 24 घंटों में 748 नए मामले सामने आए

ये भी पढ़ें : Sudan : जाबांज जान पर खेल बचाकर ला रहे सूडान से भारतीयों को, जर्जर रनवे पर प्लेन लैंड कराकर लाए गए 121 भारतीय

ये भी पढ़ें : Badminton Asia Championships : सात्विक-चिराग की जोड़ी ने रचा इतिहास, 52 साल बाद पुरूष युगल पदक पक्का किया

ये भी पढ़ें : DC vs SRH : आज के दूसरे मुकाबला में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद होंगे आमने-सामने, जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

ये भी पढ़ें : KKR vs GT : टॉप पर पहुंचने के लिए केकेआर से भिड़ेगा गुजरात, जीत के ट्रैक को बरकार रखना चाहेगा कोलकाता

Connect with Us on | Facebook

National

Politics