Weather Update : इन राज्यों में आने वाले 5 दिनों के लिए बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी, चलेगी तेज हवाए, जानिए अपने राज्य के मौसम का हाल

 | 
Weather Update

Weather Update : मई में देश के कई हिस्सों में तेज गर्मी की भविष्यवाणी की जा रही है। जिससे अर्थव्यवस्था को भी नुकसान पहुंच सकता है और लोगों का जीवन भी खतरे में पड़ सकता है। मौसम के चक्र में परिवर्तन हो रहा है जिसकी वजह से कयास ये लगाए जा रहे है कि इस साल दुनियाभर के लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। पर आने वाले अगले पांच दिनों में मौसम का हाल कुछ इस तरह रहने वाला है, भारत मौसम विभाग के अनुसार, अगले 5 दिन तक 14 राज्यों में तेज बारिश हो सकती है, जबकि पांच राज्यों में हल्की बारिश होने की संभावना है। 10 राज्यों में बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग ने के अनुसार, बारिश की वजह से इन राज्यों में तापमान सामान्य से कम रहने का अनुमान है। 

देश के 21 राज्यों में बारिश होने की संभावना

Weather Update

अगले 24 घंटों में देश के 21 राज्यों में बारिश होने की संभावना है। जिसमें केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका है। वहीं, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। जहां लोगों को हीटवेव झेलनी पड़ रही थी, वहीं लोग अब ठंडी और सुहाने मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं। बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक आज जयपुर, अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा में बारिश होगी। इसके साथ ही, मौसम विभाग ने राज्य में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा लेह लद्दाख में भी फुहार पड़ने के आसार हैं। बचे 10 राज्यों में बादल छाए रह सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : दिल्ली में चौंकाने वाली घटना! 12 साल के छात्र की स्कूल के पास पीट-पीटकर दोस्तों ने की हत्या, जानिए पूरा मामला

ये भी पढ़ें : Covid-19 Cases In Haryana : हरियाणा में Corona के चलते चौथे दिन भी हुई 2 मौत, बीते 24 घंटों में 748 नए मामले सामने आए

ये भी पढ़ें : Sudan : जाबांज जान पर खेल बचाकर ला रहे सूडान से भारतीयों को, जर्जर रनवे पर प्लेन लैंड कराकर लाए गए 121 भारतीय

ये भी पढ़ें : Badminton Asia Championships : सात्विक-चिराग की जोड़ी ने रचा इतिहास, 52 साल बाद पुरूष युगल पदक पक्का किया

ये भी पढ़ें : DC vs SRH : आज के दूसरे मुकाबला में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद होंगे आमने-सामने, जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

ये भी पढ़ें : KKR vs GT : टॉप पर पहुंचने के लिए केकेआर से भिड़ेगा गुजरात, जीत के ट्रैक को बरकार रखना चाहेगा कोलकाता

Connect with Us on | Facebook

National

Politics