Covid-19 Cases In Haryana : हरियाणा में Corona के चलते चौथे दिन भी हुई 2 मौत, बीते 24 घंटों में 748 नए मामले सामने आए

 | 
Covid-19 Cases In Haryana

Covid-19 Cases In Haryana : हरियाणा में कोरोना के मामलों में एक बार फिर तेजी आ गई है। कोरोना की रफ्तार थमने का नाम ही नहीं ले रही है। हरियाणा में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़े रहे हैं, जो चिंता बढ़ाने वाली बात है। अब जानलेवा हो गए कोरोना से लगातार चौथे दिन राज्य में संक्रमण से मौत होने का सिलसिला जारी है। बीते 24 घंटो में राज्य में आज स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, हरियाणा में 748 नए मामले सामने आए है, सिरसा और कैथल में संक्रमण से 1-1 मरीज की मौत हुई। इस कारण से राज्य की संक्रमण दर 8.77% पर रिकॉर्ड की गई है। 

वहीं एक्टिव केसों की 4 हजार के करीब संख्या दर्ज की गई है। संक्रमण से मरने की संख्या अब राज्य में 10,736 पहुंच गई है। 4 महीने में 22 लोग संक्रमण के कारण दम तोड़ चुके हैं। सबसे ज्यादा एक्टिव केस गुरुग्राम जिले में हैं। यहां 1630 केस रिकॉर्ड किए गए हैं। वहीं रोहतक में 457, फरीदाबाद में 404, पंचकूला में 272 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 776 रही। सबसे ज्यादा 353 मरीज गुरुग्राम में ठीक हुए।

ये भी पढ़ें : Sudan : जाबांज जान पर खेल बचाकर ला रहे सूडान से भारतीयों को, जर्जर रनवे पर प्लेन लैंड कराकर लाए गए 121 भारतीय

ये भी पढ़ें : Badminton Asia Championships : सात्विक-चिराग की जोड़ी ने रचा इतिहास, 52 साल बाद पुरूष युगल पदक पक्का किया

ये भी पढ़ें : DC vs SRH : आज के दूसरे मुकाबला में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद होंगे आमने-सामने, जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

ये भी पढ़ें : KKR vs GT : टॉप पर पहुंचने के लिए केकेआर से भिड़ेगा गुजरात, जीत के ट्रैक को बरकार रखना चाहेगा कोलकाता

Connect with Us on | Facebook

National

Politics