Hansika Motwani Wedding Teaser Out : हंसिका मोटवानी की ग्रैंड वेडिंग का टीजर आउट, 10 फरवरी से OTT पर स्ट्रीम होगा शो
Hansika Motwani Wedding Teaser Out : हंसिका मोटवानी दक्षिण भारतीय सिनेमा की एक प्रमुख अभिनेत्री हैं और उन्होंने दिसंबर 2022 में अपने दोस्त सोहेल कथुराई के साथ शादी की थी। हंसिका मोटवानी की शादी का टीज़र आउट हो गया है और वीडियो में अभिनेत्री ने अपनी शादी की ज़िंदगी के बारे में बात की है, और अपने फैंस को एक संदेश भी भेजा है। वीडियो में एक्ट्रेस फैन्स से कह रही हैं कि किसी के अतीत को मत देखो। इस शो में हंसिका फैंस को अपनी शादी के हर पल को दिखाएंगी। ये शो 10 फरवरी से स्ट्रीम होने वाला है।
भले ही प्रोमो कुछ खुशी के पलों के साथ शुरू हुआ, लेकिन यह भावुक हो गया क्योंकि अभिनेत्री अपने माता-पिता के साथ संबंध खोने के कठिन क्षणों के बारे में बोलती है। हंसिका मोटवानी और सोहेल कथूरिया की शादी का पूरा वीडियो 10 फरवरी को रिलीज होने वाला है, स्ट्रीमिंग अधिकार एक लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म द्वारा हासिल किए गए हैं।
हंसिका की वेडिंग टीजर की शुरुआत प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन से होती है। इसमें उनकी प्री-वेडिंग सेलिब्रेश की तैयारियों की झलक दिखाई देती है। उसके बाद हंसिका कहती हैं, 'सच्चा प्यार, सपना, शादी, सब कुछ सही था। कुछ भी गलत नहीं हो सकता था,इसके बाद हंसिका के कुछ इमोशनल पल दिखाए गए हैं, जिसमें हंसिका कहती हैं, 'यह मेरे लिए बहुत कठिन था!
ये भी पढ़ें : Athiya Shetty - KL Rahul : डिनर डेट पर पहुंची अथिया शेट्टी और केएल राहुल, शादी के बाद पहली बार साथ नज़र आया कपल
ये भी पढ़ें : Kohli-Anushka in Rishikesh : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले ऋषिकेश पहुंचे कोहली-अनुष्का, देखें तस्वीरें
ये भी पढ़ें : Budget 2023: आज से होगी बजट सत्र की शुरुआत
ये भी पढ़ें : Vistara : फ्लाइट में महिला ने की शर्मनाक हरकत
ये भी पढ़ें : Shahrukh Khan : 'पठान' रिलीज के बाद पहली बार मन्नत के बाहर नज़र आए शाहरुख खान, फैंस का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : Pathan : शाहरुख खान की 4 साल बाद रिकॉर्डतोड़ बॉक्स ऑफिस पर वापसी
Connect with Us on | Facebook