Shahrukh Khan : 'पठान' रिलीज के बाद पहली बार मन्नत के बाहर नज़र आए शाहरुख खान, फैंस का किया धन्यवाद

 | 
Shahrukh Khan

Khari Khari News  : 

Shahrukh Khan : अभिनेता शाहरुख खान ने अपने मुंबई स्थित घर से बाहर निकलते ही मन्नत के बाहर जमा अपने फैंस को सरप्राइज दिया। अपनी फिल्म पठान की रिलीज के बाद अभिनेता पहली बार सामने आये है। इंस्टाग्राम पर साझा किए गए एक वीडियो में अभिनेता मन्नत में बालकनी में खड़े होकर अपने फँस का धन्यवाद कर रहे है।

वीडियो में शाहरुख ने मन्नत के बाहर उमड़ी भीड़ को किस किया। अभिनेता ने कई बार अपने हाथ जोड़े, मुस्कुराए और 'धन्यवाद' कहा, क्योंकि वह अपने लिए उत्साहित  हो रहें फैंको देख रहें थे अभिनेता ने भी अपने फैंस को हाथ हिलाया और थम्स-अप का चिह्न दिखाया। शाहरुख ने ब्लैक स्वेटशर्ट, मैचिंग पैंट और शूज पहने हुए थे। शाहरुख खान का ये अदांज लोगों को खूब पसंद आ रहा है।  

ये भी पढ़ें : Pathan : शाहरुख खान की 4 साल बाद रिकॉर्डतोड़ बॉक्स ऑफिस पर वापसी

Connect with Us on | Facebook

National

Politics