इस लाइलाज बीमारी का शिकार हुई Yami Gautam!
Khari Khari, News Desk: Yami Gautam Rare Disease: यामी गौतम का नाम बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में आता है, उन्होंने अपनी अभिनय 'विक्की डोनर' (Vicky Donor), 'काबिल' (Kaabil), 'बत्ती गुल मीटर चालू' (Batti Gul Meter Chalu), 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' (Uri: The Surgical Strike), 'बाला' (Bala) के जरिये करोड़ों फैंस का दिल जीता है। क्या आप जानते हैं कि एक्ट्रेस एक रेयर बिमारी का शिकार हैं, जो लाइलाज बिमारी है। एक्ट्रेस ने इस बिमारी के बारे में खुद खुलासा किया था।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी इस बीमारी की जानकारी
यामी गौतम ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा था, 'हाल ही में मैंने कुछ फोटोज की शूटिंग करवाई। जब यामी गौतम पोस्ट-प्रोडक्शन के लिए जा रही थी तब मन में स्किन कंडीशन (Skin Condition) छिपाने का ख्याल आया, जिसे 'केराटोसिस- पिलारिस' (Keratosis- Pilaris) कहा जाता है, तब मैंने सोचा, 'अरे यामी, आप इसे क्यों नहीं अपनाती। ठीक होने के लिए इसे पर्याप्त रूप से स्वीकार करना चाहिए बस रहने दो...
क्या होता है केराटोसिस- पिलारिस बिमारी में?
यामी ने आगे बात करते हुए लिखा, जो लोग इस बारे में नहीं जानते, उनके लिए यह स्किन कंडीशन है जिसमें त्वचा पर छोटे-छोटे दाने हो जाते हैं। मेरी टीनएज में यह स्थिति विकसित हुई थी। इसका कोई इलाज नहीं है।
Read More: Shah Rukh Khan: क्यों सुहागरात पर इस एक्ट्रेस को मिलने पहुंच गए थे शाहरुख?
Read More: Pranjal Dahiya: 2022 में प्रांजल दहिया के गानों ने मचाया धमाल!
Read More: Urfi Javed Life Threat: उर्फी जावेद को धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार
Read More: Avatar: The Way of Water को करोड़ों का नुकसान!
Read More: Malaika Arora: करण जौहर के सवालों पर शर्मिंदा हुई मलाइका अरोड़ा
Read More: Avatar 2 Box Office Collection: 'अवतार 2' ने 3 दिन में मचाया धमाल, 100 करोड़ के क्लब में शामिल
Connect with Us on | Facebook