Shah Rukh Khan: क्यों सुहागरात पर इस एक्ट्रेस को मिलने पहुंच गए थे शाहरुख?

- गौरी खान कुर्सी पर बैठे-बैठे करती रही इंतजार
 | 
Shah Rukh Khan

Khari Khari, News Desk: Shah Rukh Khan and Gauri Khan: बॉलीवुड के किंग खान(Shah Rukh Khan) की लव स्टोरी के चर्चे आज भी पूरी फिल्म इंडस्ट्री में किये जाते हैं। शाहरुख खान ने गौरी (Gauri Khan) से शादी करने के लिए बेहद पापड़ बेले थे। शादी की पहली रात ही शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Movies) गौरी को अकेला छोड़कर ड्रीम गर्ल यानी हेमा मालिनी से मिलने पहुंच गए थे।  

फिल्म 'दिल आशना' को हेमा मालिनी कर रही थीं प्रोड्यूस

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Marriage) और गौरी (Gauri Khan) की शादी 25 अक्टूबर 1991 में हुई थी। शाहरुख खान(Shah Rukh Khan Hema Malini) का उस समय स्ट्रगल टाइम पीरियड चल रहा था, जब एक्टर की शादी हुई उसी समय उन्हें दिव्या भारती (Divya Bharti) के साथ फिल्म 'दिल आशना' मिली। इस फिल्म को हेमा मालिनी (Hema Malini) प्रोड्यूस कर रही थीं। हेमा मालिनी (Hema Malini Movies) शाहरुख और धर्मेंद्र (Dharmendra) की मुलाकात जल्द से जल्द करवाना चाहती थी। यही कारण था कि हेमा मालिनी (Hema Malini and Shah Rukh Khan) ने बिना समय देखे शाहरुख खान को फोन करके सेट पर बुला लिया।  

फोन आते ही  सेट पर पहुंच गए शाहरुख

हेमा मालिनी (Hema Malini Movies) का फोन आते ही कौन मना कर सकता था। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Upcoming Movies) तभी सेट पर पहुंच गए। मजेदार बात ये थी कि शाहरुख के साथ उनकी पत्नी गौरी खान भी हेमा मालिनी (Hema Malini) से मिलने पहुंची। शाहरुख खान सेट पर पहुंचने के बाद अपने काम में बिजी हो गए और गौरी खान कुर्सी पर बैठे-बैठे इंतजार करती रही। 

Read More: Pranjal Dahiya: 2022 में प्रांजल दहिया के गानों ने मचाया धमाल!

Read More: Urfi Javed Life Threat: उर्फी जावेद को धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार

Read More: Avatar: The Way of Water को करोड़ों का नुकसान!

Read More: Malaika Arora: करण जौहर के सवालों पर शर्मिंदा हुई मलाइका अरोड़ा

Read More: Avatar 2 Box Office Collection: 'अवतार 2' ने 3 दिन में मचाया धमाल, 100 करोड़ के क्लब में शामिल

Read More: Avatar The Way of Water : James cameron को ऐसे मिला था फिल्म बनाने का Idea, जानिए Film Making से जुड़े दिलचस्प पहलू

Connect with Us on | Facebook

National

Politics