Pakistani Serials On OTT : OTT पर भी आप देख सकते हैं ये सुपरहिट Pakistani Serials, हर कहानी है खास
khari khari News Desk, (Prachi Gautam)
Pakistani Serials On OTT : हमारे देश में एंटरटेनमेंट की कैटगरी में एक जॉनर ऐसा भी है जो पाकिस्तानी शोज़ को बेहद पसंद करते हैं। ऐसे में देश में इन शोज और सीरियल को चाहने वालो की कमी नहीं है। दरअसल इन शो को लेकर क्रेज इसलिए भी है ,क्योकि इन सीरियल्स में कहानियां इमोशनल और दिल को छू जाने वाली होती हैं। वही पाकिस्तानी ड्रामे में एक से बढ़कर एक कहानियां दिखाई जाती हैं, जो खूब पसंद भी की जाती हैं। ऐसे में दर्शकों की डिमांड पर इन सीरियल्स को दोबारा भी टेलिकास्ट किया जाता है। इसलिए इनकी डिमांड बढ़ते ही ओटीटी प्लेटफॉर्म्स (OTT Plateform) ने भी इनके राइट्स खरीद लिए हैं, अब आप चाहे जिस देश में हों पाकिस्तानी ड्रामों का लुत्फ उठा सकते हैं। यहां बता रहे हैं उन 5 पाकिस्तानी टीवी सीरियलों (Pakistani Serials on OTT) के बारे में जो ओटीटी पर उपलब्ध हैं।
'हमसफर' (Humsafar)
बता दें भारत में पाकिस्तानी टीवी सीरियल 'हमसफर' के लॉन्च आते ही इसे लेकर दीवानगी इंडियन दर्शकों में खूब नजर आई। इस शो में हैंडसम फवाद खान और माहिरा खान की जोड़ी को सबने खूब पसंद किया था। इस शो ने रातोंरात फवाद और माहिरा को हर घर में फेमस कर डाला था। इस सीरियल में माहिरा खैरद के रोल में और फवाद खान अशर के रल में नजर आए। इस सीरियल के मुख्य किरदार थे। इस सीरियल की कहानी रोमांटिक है जिसमें भरपूर ड्रामा भी है। शो में खैरद की मां के मरने के बाद उसकी शादी अशर के साथ बिना मर्जी के हो जाती है। हालांकि, वक्त के साथ-साथ वे एक-दूसरे से प्यार भी करने लगते हैं लेकिन अशर की मां उन्हें अलग करने की कोशिश करती है और इसी के साथ शुरू होता है ट्विस्ट। यह शो नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
Read More: Top Music Videos Of 2022 : साउथ फिल्मों का म्यूजिक में भी रहा जलवा, Top 5 में छाए ये Songs
'जिंदगी गुलजार है' (Zindagi Gulzar Hai)
टीवी शो 'जिंदगी गुलजार है' उन पाकिस्तानी सीरियलों में से है जिसे भारत में खूब जमकर प्यार मिला है। इस सीरियल में लीड ऐक्टर फवाद खान ही हैं। सीरियल में सोनम सईद यानी कशफ और फवाद खान यानी जरून के रोमांस की खूबसूरत कहानी है। हालांकि, दोनों एक-दूसरे से काफी अलग हैं। जहां कशफ मिडिल क्लास फैमिली की समझदार और सीधी-सादी लड़की है वहीं जरून रईस और बिगड़ैल परिवार से है। दोनों एक ही कॉलेज में हैं और कशफ जरून को बिल्कुल भी पसंद नहीं करती हैं। शो की कहानी दोनों के प्यार की है, जिसका लुत्फ नेटफ्लिक्स पर भी उठाया जा सकता है।
सदके तुम्हारे (Sadqay Tumhare)
पाकिस्तानी सीरियल 'सदके तुम्हारे' में माहिरा खान ने अपनी लाजवाब परफॉर्मेंस से सबका दिल खूब जीता। इस सीरियल में वह एक छोटे शहर की प्यारी सी लड़की की भूमिका में हैं जो चाइल्ड मैरिज पर यकीन करती है और कजिन भाई के साथ प्यार कर बैठती है। यह आम लव स्टोरी की तरह नहीं है, जिसकी कहानी डार्क प्लॉट वाली है। माहिरा खान और अदनान मलिक इस शो में शानो और खलील के किरदार में नजर आए हैं। यह शो भी नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
Read More: Top OTT Actors 2022 : इन Actors ने OTT पर दिखाया अपनी एक्टिंग का जलवा, देखें पूरी List
'दाम' (Daam)
नेटफ्लिक्स पर मौजूद पाकिस्तानी सीरियल 'दाम' दो लड़कियों की दोस्ती की कहानी है, जिनकी बॉन्डिंग में काफी तूफान आता है। यह कहानी है जारा (सनम बलूच) और मलीहा (आमीना शेख) की, जिसकी फैमिली के बीच काफी फर्क है लेकिन इससे उनकी दोस्ती में बिल्कुल फर्क नहीं पड़ता। लेकिन कहानी में तब मोड़ आती है जब मलीहा का भाई जुनैद यानी आदिल हुसैन जारा से शादी करना चाहता है।
'दास्तान' (Dastaan )
शो 'दास्तान' की कहानी भारत-पाकिस्तान के विभाजन के समय की है जो एक लव ट्राएंगल पर बेस्ड है। कहानी बानो (सनम बलूच) और हसन (फवाद खान) की है, जिसमें उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो जाता है लेकिन विभाजन की वजह से उन्हें बिछड़ना पड़ता है। इस शो में फवाद खान और सबा कमर ने सबका दिल खूब जीता है, जिसे नेटफ्लिक्स पर देखा सकता है।
Read More: Mirzapur 3 : Mirzapur 3 Shooting पूरी होने पर Ali Fazal ने लिखा इमोशनल नोट, इस दिन होगी Release
Connect with Us on | Facebook