Ira Khan Video : अपनी Engagement में Oops Moment का शिकार हुईं Aamir Khan की बेटी Ira Khan, वायरल हुआ Video

 | 
Ira Khan Video

Ira Khan Video : बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की लाडली बेटी आइरा खान (Ira Khan) बेशक फ़िल्मी परदे से कोसों दूर हैं लेकिन एक्टर की यह लाडली बेटी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्ख़ियों में रहती हैं। बता दें आइरा खान कभी अपने ऑउटफिट को लेकर तो कभी अपने रिलेशनशिप को लेकर बी टाउन के गलियारों में चर्चा में रहती हैं। वही अब लंबे समय तक डेटिंग के बाद बीते शुक्रवार यानी 18 नवंबर को आइरा खान ने अपने ब्वॉयफ्रेंड नुपूर शिखरे (Nupur Shikhare) संग सगाई कर ली है। दरअसल अचानक सगाई (Ira Khan Engagement) की इस खबर ने आइरा और आमिर के फैंस को हैरान कर दिया। वही अब इस सगाई सेरेमनी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए। 

रेड कलर की  रिवीलिंग ड्रेस पहने नजर आई Ira Khan

 

आपको बता दें आइरा और नुपूर की सगाई की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। आइरा खान की इंगेजमेंट का फंक्शन काफी पर्सनल रहा जिसमें सिर्फ उनका परिवार और उनके करीबी लोग ही शामिल हुए। अपनी इंगेजमेंट सेरेमनी में आइरा खान ने  रेड कलर का बेहद ही रिवीलिंग ड्रेस पहना था। जिसकी वजह से ही वो Oops Moment का शिकार हो गईं। सोशल मीडिया पर आइरा खान का एक वीडियो चर्चा में बना हुआ है। इस वीडियो में आइरा का Oops Moment कैप्चर हो गया है। दरअसल, आइरा खान ने अपनी सगाई में रेड गाउन पहना था। इस गाउन का गला फ्रंट से इतना ज्यादा डीप और लूज था की बार-बार खिसक रहा था। वहीं आइरा खुद अपनी ड्रेस का नेक हाथ से ऊपर करती दिख रही हैं। वो अपनी इस ड्रेस में काफी अनकंफर्टेबल नजर आ रही हैं। 

Read More: Date baazi Show : OTT Plateform पर Dating Show लेकर आ रहे हैं Rithvik Dhanjani, शो में यह हसीनाएं देंगी Dating Tips

सोशल मीडिया पर हुई जमकर ट्रोल

वही अपनी ड्रेस को लेकर आइरा सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल की जा रही हैं।आइरा खान के लुक को देखकर फैंस उन्हें ट्रोल कर के भला-बुरा सुना रहे हैं। इस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'ऐसे कपड़े पहने ही क्यों जिसमें कंफर्टेबल ना हो मैडम।' वहीं कई यूजर्स ने  आइरा के वेट को लेकर उन्हें ट्रोल किया। एक ने लिखा, 'एक तो इतनी ज्यादा मोटी ऊपर से ऐसे कपड़े पहनी है।' वहीं एक ने आइरा का उनके मंगेतर के साथ बर्ताव को लेकर कमेंट किया। उसने लिखा, 'उनका व्यवहार उसके दूल्हे के लिए अच्छा नहीं है।' इस तरह से कई और कमेंट आइरा के इस वीडियो पर आ रहे हैं।

Read More:  Sushmita Sen Birthday : सुष्मिता सेन इस एक्ट्रेस को हराकर बनी थी मिस इंडिया, प्रतियोगिता में दिया था इस सवाल का जवाब

Read More: Kantara OTT Release Date : बॉक्स ऑफिस के बाद फिल्म ‘Kantara’ अब इस OTT Plateform पर होगी रिलीज, जाने डेट और समय

Read More: Mission Majnu On OTT : सिद्धार्थ मल्होत्रा- रश्मिका मंदाना की 'मिशन मजनूं' की रिलीज डेट आई सामने, इस दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देगी दस्तक

Read More: Qala Trailer: Irrfan Khan के बेटे Babil Khan की फिल्म ‘Qala’ का Trailer Out, जानें कब और कहां होगी रिलीज

Connect with Us on | Facebook


 

National

Politics