Date baazi Show : OTT Plateform पर Dating Show लेकर आ रहे हैं Rithvik Dhanjani, शो में यह हसीनाएं देंगी Dating Tips
Date baazi Show : ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Plateform) पर यंग जनरेशन को लेकर ही शोज बनाये जा रहे हैं। ऐसे अब यंगस्टर्स के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक नया डेटिंग शो (Dating Show ) आ रहा है। दरअसल जाने-माने एक्टर और होस्ट रित्विक धनजानी (Rithvik Dhanjani) डेटिंग शो लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम है डेटबाजी (Date baazi)। लेकिन बता दें इस शो का फॉर्मेट कुछ अलग है। इस शो का निर्माण फ्रेम्स ने किया है। शो एक दिसम्बर से ओटीटी (OTT) पर आएगा।
Date baazi Show का यह है कांसेप्ट
आपको बता दें डेटबाजी शो अमेजन मिनी टीवी (Amazon Mini tv) पर स्ट्रीम किया जाएगा। वही इस शो के जरिए दर्शकों को भी इनाम जीतने का मौका मिलेगा। शुक्रवार को शो का टीजर रिलीज कर दिया गया, जिसमें दिखाया गया है कि प्रेमी जोड़ों को डेटिंग पर जाने से पहले अपने माता-पिता की अनुमति लेनी होगी। माता-पिता बच्चों की एप्लीकेशन लेंगे और फिर फैसला करेंगे कि क्या करना है। शो इसी फैसले पर टिका है कि माता-पिता राजी होंगे या नहीं। शो में समय-समय पर शिल्पा शेट्टी, भारती सिंह और उर्फी जावेद (Urfi Javed) मेहमान के तौर पर शामिल होंगे, जो शो को ट्विस्ट देंगे। आपको बता दें रित्विक धनजानी एक्टिंग के साथ अपनी होस्टिंग के लिए जाने जाते हैं। टीवी पर उन्होंने जमकर होस्टिंग की है। सुपर डांसर चैप्टर 2, रसोई की जंग मम्मी के संग, इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स, इंडियाज गॉट टैलेंट 8, सुपर डांसर चैप्टर 3 और चैप्टर 4 उन्होंने होस्ट किये हैं।
Connect with Us on | Facebook