Govinda Naam Mera OTT Release Date: Vicky Kaushal स्टारर ‘Govinda Naam Mera’ OTT पर इस दिन होगी Release, जानें फुल डिटेल्स
Govinda Naam Mera OTT Release Date: बॉलीवुड हैंडसम एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। अपने फ़िल्मी करियर में विक्की कौशल ने एक से बढ़कर एक फ़िल्में दी है। वही अब विक्की अपनी अपकमिंग मूवी ‘गोविंदा नाम मेरा’ को लेकर चर्चा में है। अब ओटीटी पर अपना दबदबा बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। काफी दिनों से चर्चा है की वो फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ (Govinda Naam Mera) में नजर आने वाले हैं, जिसकी अब रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। बता दें की फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जल्द ही रिलीज़ होगी।
हाल में Govinda Naam Mera का नया पोस्टर हुआ जारी
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने अपनी फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ का इंस्टा अकाउंट पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है, जिसमें देख सकते हैं कि एक्टर विक्की कूल लुक नजर में दिख रहे हैं और उनके साथ कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) नजर आ रही हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, ‘हत्या, मिस्ट्री, पागलपन और मसाला। ये सबकुछ आपके घर की स्क्रीन पर आ रहा है। साथ ही इसके साथ एक्टर ने रिलीज डेट का खुलासा किया है।
इस दिन रिलीज होगी ‘Govinda Naam Mera
आपको जानकारी के लिए बता दें की करण जौहर (Karan Johar) के होम प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ (Govinda Naam Mera) के पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान हो गया है। आपको बता दें, ‘गोविंदा नाम मेरा’ फिल्म ‘डिज्नी प्लस हॉटस्टार’ (Disney+Hotstar) पर आएगी और ये फिल्म 16 दिसंबर को रिलीज होगी।
‘Govinda Naam Mera ’ की ये है कहानी
‘गोविंदा नाम मेरा’ (Govinda Naam Mera) फिल्म को शशांक खेतान ने लिखा है साथ ही डायरेक्ट भी किया है। ये एक कॉमेडी क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसमें एक परिवार की कहानी को दिखाया जाएगा जिसमें हंसी-मजाक, लड़ाई, मारपीट, परेशानियां सब कुछ शामिल है। एक्टर के वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की कैशल जल्द ही फिल्म ‘सैम बहादुर’ में भी नजर आएंगे। इसी के साथ वो ‘इमोर्टल अश्वत्थामा’ (Immortal Ashwatthama) में दिखेंगे जिसमें सारा अली खान (Sara Ali Khan) नजर आएंगी।
Read More: Fifa World Cup 2022 ओपनिंग सेरेमनी पर बदला Google का मिजाज, लांच किया नया डूडल
Read More: Fifa World Cup 2022 में ये भारतीय Actress मचाएगी धमाल
Read More: Fifa World Cup 2022: कई सुपर स्टार खिलाड़ियों के लिए होगा आखरी वर्ल्ड कप
Read More: T-20 World Cup में हार का ठीकरा फूटा सिलेक्टरों पर
Read More: India vs NZ T-20 Series: हार्दिक पंड्या की फ़ौज के पास खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका
Connect with Us on | Facebook