Fifa World Cup 2022: कई सुपर स्टार खिलाड़ियों के लिए होगा आखरी वर्ल्ड कप
Fifa World Cup 2022: तर में फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 कल यानी 20 नवंबर से शुरू होने जा रहा हैं। विश्व क्व सबसे बड़े टूर्नामेंट में 32 टीम शामिल होंगी। प्राइज मनी के मुताबिक यह दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा टूर्नामेंट है। बता दें कि फीफा इस टूर्नामेंट में 3.6 हजार करोड़ रुपए की इनामी राशि बांटेगा। वही फाइनल जीतने वाली वर्ल्ड चैंपियन टीम को 359 करोड़ रुपए राशि इनाम में दी जायेगी। ये भारतीय IPL की टोटल प्राइज मनी (46.5 करोड़ रुपए) से 7.6 गुना अधिक है।
5 फुटबॉलर का सकता है आखिरी World Cup
टुर्नाम्नेट में हिस्सा ले रही 32 टीमों के बीच 29 दिनों में 64 मुकाबले खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट इस बार कई खास चीज़े देखने को मिल सकती है। वहीं कतर में पहली बार यह टूर्नामेंट खेला जाएगा। इसके साथ ही कई दिग्गज खिलाड़ियों के लिए यह उनका आखरी वर्ल्ड कप भी हो सकता है। आइये आपको उन 5 फुटबॉलर्स के नाम बताते हैं, शायद जिनका ये आखरी फीफा वर्ल्ड कप हो सकता है।
Cristiano Ronaldo
पुर्तकाल के 2003 में डेब्यू करने वाले स्टार्स फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपनी टीम के कप्तान है। ये 17 मुकाबलों में 7 गोल कर चुके हैं। 37 वर्ष के रोनाल्डो का ये आखरी फीफा वर्ल्ड कप भी हो सकता है। ऐसे में ये अपने इस आखरी टूर्नामेंट को यादगार बनाना चाहेंगे।
lioness messi
फुटबॉल लियोनेस मेसी दुनिया के सबसे स्टार खिलाड़ियों में से एक है। वहीं दुनिया में इनको चाहने वाले करोड़ों फैन है। बता दें कि मेसी की कुल नेटवर्थ 600 मिलियन डॉलर यानी करीब 4,830 करोड़ रुपये है। इस नेटवर्थ के मुताबिक ये दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। आपको बता दें कि फीफा मेसी अब तक कुल 4 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं। 19 वर्ल्ड कप मुकाबलों में इनके नाम 6 गोल है। साल 2014 में उन्हें गोल्डन बॉल अवॉर्ड से सम्मानित भी किया जा चुका है। मिली जानकारी अनुसार यह भी पता चला है कि 35 साल के लियोनेल मेसी का यह आखरी वर्ल्ड कप भी हो सकता है।
Robert Lewandowski
पोलैंड के स्टार फुटबॉलर रॉबर्ट लेवानडॉस्की का भी कतर में आयोजित होने वाला फीफा वर्ल्ड कप आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है। 34 साल के रॉबर्ट लेवानडॉस्की अपना दूसरा वर्ल्ड खेलेंगे। ये अपने पहले वर्ल्ड कप में एक भी गोल करने में सफल नहीं हो पाए थे। उम्मीद है कि फीफा वर्ल्ड कप 2022 को रॉबर्ट लेवानडॉस्की अपना यादगार टूर्नामेंट बनाना चाहेंगे।
Neymar
ब्राजील के 30 वर्षीय नेमार ने 2014 में अपना पहला फीफा वर्ल्ड कप खेला था। इन्होने अपने देश के लिए 121 पारियों खेलते हुए 75 गोल किए है। ब्राजील ने सबसे ज्यादा 5 बार फीफा वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। जानकारी के अनुसरा पता चला है कि नेमार का यह आखरी वर्ल्ड हो सकता है।
Lewis Suarez
उरुग्वे के 35 वर्षीय लुईस सुआरेज अब तक 3 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं। इनके नाम 13 मुकाबलों में 7 गोल हैं। वहीं इनको 2010 वर्ल्ड कप में दो प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी मिल चुका है। इनका ये आखिरी फीफा वर्ल्ड कप हो सकता है। लुईस सुआरेज अपने चौथा वर्ल्ड कप में अपना बेहतरीन प्रदर्शन देकर इसको यादगार बनाना चाहेंगे।
Read More: T-20 World Cup में हार का ठीकरा फूटा सिलेक्टरों पर
Read More: India vs NZ T-20 Series: फ्यूचर टीम के मिशन में जुटे सिलै़क्टर
Read More: India vs NZ T-20 Series: सूर्यकुमार इतिहास रचने की दहलीज पर
Read More: India vs NZ T-20 Series: हार्दिक पंड्या की फ़ौज के पास खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका
Connect with Us on | Facebook