Drishyam 2 Box Office Collection Day 2 : दृश्यम 2 ने दूसरे दिन की रिकॉर्ड तोड़ कमाई, जानिए कितनी हुई Collection

 | 
Drishyam 2 Box Office Collection Day 2

Drishyam 2 Box Office Collection Day 2 : Ajay Devgan की फिल्म Drishyam 2 का लोगों को बेसब्री से इंतजार था। ये इंतजार लोगों का अब खत्म हो चुका हैं। 18 नवंबर को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। Ajay Devgan की फिल्म Drishyam 2 को Audience को काफी पसंद आई हैं। रिलीज के दिन फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग देखी। 'Drishyam 2' ने शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर 15.38 करोड़ रुपये की कमाई की।वहीं दूसरे दिन 52.92 प्रतिशत के ग्रोथ के साथ ये आंकड़ा बढकर 3.67 करोड़ हो गया है। 

अभिषेक पाठक द्वारा निर्देशित इस फिल्म में तब्बू, इशिता दत्ता, अक्षय खन्ना, रजत कपूर और श्रिया सरन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। 2015 की हिट फिल्म 'दृश्यम' में अजय के विजय के किरदार ने सभी को विश्वास दिलाया कि उनका परिवार छुट्टी पर गया था, जो बदले में उनके परिवार को एक हत्या की सजा से बचाने के लिए एक सही योजना थी। अजय परदे पर अपने सबसे पेचीदा किरदारों को दोहराता है और अगली कड़ी में विजय की भूमिका में रहता है। कहानी एक ऐसी यात्रा का खुलासा करती है जो दर्शकों को यह सोचने पर मजबूर कर देती है कि इस बार उसका रास्ता क्या हो सकता है।

Read More: Shehnaaz Gill : अवॉर्ड लेते हुए शहनाज को आई सिद्धार्थ शुक्ला की याद, इमोशनल होकर कही ये बात...

Connect with Us on | Facebook

National

Politics