Avatar The Way Of Water: James Cameron की फिल्म के अब तक बिके इतने टिकट, रिलीज से पहले की बंपर कमाई

 | 
Avatar The Way Of Water

khari khari News Desk, (Prachi Gautam):
Avatar The Way Of Water : इन दिनों बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर जलवा देखने को मिल रहा है। लेकिन एंटरटेनमेंट ऑडियंस में हॉलीवुड फिल्मो को पसंद करने वालो की कमी नहीं है। दरअसल हॉलीवुड की भी कुछ फिल्में ऐसी होती है, जो आते ही इंडिया के बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर देती है। बता दें इसी साल 2022 रिलीज हुई फिल्म थॉर: लव एंड थंडर ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी। अब जेम्स कैमरून (James Cameron) की सुपरहिट फिल्म 'अवतार' का सीक्वल 'अवतार 2' (Avatar The Way Of Water) अब बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रही है। ऐसे में इस फिल्म से जुड़ा रोज कोई न कोई अपडेट सामने आ रहा है। इसी बीच लेटेस्ट अपडेट के अनुसार जेम्स कैमरून की इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही धमाल मचा दिया है। दरअसल एडवांस बुकिंग में इस फिल्म ने लाखो टिकट बेच दी है। 

Advance Booking में बिक चुकी है इतनी टिकट

Avatar The Way Of Water

बता दें मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की थॉर: लव एंड थंडर के बाद अब हॉलीवुड की फिल्म 'अवतार 2' का हाई बज देखा जा रहा है। इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी दिनों से चर्चा में बनी हुई है। जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म के पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर पहले भी जमकर कमाई की थी। इसके बाद अब मेकर्स 'अवतार 2' को रिलीज करने जा रहे है। ये फिल्म रिलीज होने से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई करती दिख रही है। मीडिया  रिपोर्ट के मुताबिक अब तक इंडिया में इस फिल्म के 2 लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके है। जिस से फिल्म ने 8.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। जानकारी के लिए बता दें कि ये फिल्म 16 दिसंबर 2022 को रिलीज होने वाली है। 

Read More:  Chuando Tan : 56 की उम्र में 26 साल के युवा जैसा दिखता ये सुपर मॉडल, तस्वीरें देख रह जायेंगे हैरान

फिल्म अवतार ने की थी इतनी कमाई

साल 2009 में रिलीज हुई अवतार ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया था। इस फिल्म ने 292.2 करोड़ USD की कमाई की थी। देखना होगा जेम्स कैमरून की अवतार 2 इस रिकॉर्ड को तोड़ पाती है या नहीं। 

Read More: Top South Movies Hindi Dubbed 2022 : 2022 में इन South Movies के Hindi Dubbed Version फिल्मों का देश ही नहीं विदेशो में भी बजा डंका, कमाई के तोड़ दिए कई रिकॉर्ड

Read More: OTT Releases This Week : Blur, CAT और Money Heist 2 समेत ये फिल्में और वेब सीरीज इस हफ्ते होगी रिलीज, यहाँ देखिये पूरी लिस्ट

Read More: Urfi Javed Bedroom Secrets : Urfi Javed ने Reveal कर दिए अपने Bedroom Secrets, इस बात पर बोली-'काट दूंगी प्राइवेट पार्ट'

Read More:  India First Pan World Movie : भारत की पहली Pan World Movie बनाएंगे SS Rajamouli, इस एक्टर के साथ मिलाया हाथ

Read More:  Mirzapur 3 : Mirzapur 3 Shooting पूरी होने पर Ali Fazal ने लिखा इमोशनल नोट, इस दिन होगी Release

Read More: Karan Johar Vanity Van Photos : Karan Johar की Luxurious Vanity Van किसी आलीशान घर से कम नही, यहाँ देखिये Inside Photos

Read More: Lust Stories 2 Release Date : 2023 में इस दिन रिलीज होगी Lust Stories 2, ये फेमस सेलेब्स आएंगे नजर

Connect with Us on | Facebook

National

Politics