Whatsapp Security Tips: व्हाट्सएप यूजर्स सावधान! कहीं कोई दूसरा तो नहीं पढ़ रहा आपकी व्हॉट्सएप चैट, ऐसे जानें फटाफट

 | 
Whatsapp Security Tips know your account in login in other device

Whatsapp Security Tips: आज के समय में व्हॉट्सएप एक ऐसा फ्लेटफॉर्म है जिसका इस्तेमाल हर कोई करता हैं। वहीं इसका उपयोग व्हॉट्सएप चैटिंग से लेकर ऑफिशियल काम तक किया जाता है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हमारे व्हॉट्सएप चैट को कोई दूसरा पढ़ रहा होता है, लेकिन हमें इसकी जरा सी भी भनक नहीं लगती है। आपको बता दें इसी के कारण से काफी गड़बड़ियां ही होती है। चलिए हम आपको बताते है कि कही आपका व्हाट्सप्प तो नहीं कोई यूज़ कर रहा है।

Whatsapp Security Tips

आपको बता दें कि व्हॉट्सएप ने WhatsApp Web का उपयोग करने के लिए व्हॉट्सएप के भीतर लिंक डिवाइस नाम से फीचर्स जोड़ रखा है। इस फीचर्स के माध्यम से आप अपना whatsapp का उपयोग अन्य डिवाइस पर यूज़ कर सकते है। आपको बता दें कि ये ऐसे लॉगिन उस डिवाइस स्कैन करके किया जाता है। दरअसल अक्सर कई बार ऐसा होता है कि हम अलग-अलग  डिवाइस में लॉगिन कर तो लेते हैं। परन्तु बाद में उसको लॉगआउट करना भूल जाते है।  

Read More: Haryana CET 2022: CET परीक्षा में इन कैटेगरी के उम्मीदवारों को मिलेगी 10% की छूट

 इस प्रकार पता करें कहां-कहां चल रहा है व्हॉट्सएप

  • अब आपको ये जानना बहुत जरूरी है कि कही आपका व्हाट्सएप्प कोई अन्य तो यूज़ नहीं कर रह है। इसके लिए सबसे पहले आप अपना व्हाट्सएप्प चालू करें।  
  • इसके  बाद ऊपर साइड में आपको 3 डोंट दिखेंगे उस पर क्लिक करें।  
  • फिर अब आपको लिंक डिवाइस का आइकॉन दिखेगा।  
  • अब आपको लिंक डिवाइस पर टच करना होगा।  
  • फिर आपको साफ दिख जायेगा अगर आपका व्हाट्सएप्प कही और जगह इस्तेमाल हो रहा होगा।  
  • इसके बाद आप उस पर टच करके उसे लॉगआउट कर सकते है।  
  • अगर अपने एक बार इसको लॉगआउट कर दिया तो आपके आलाव कोई और उसको लॉगिन नहीं कर सकता है।  

Read More: Realme 5G Smartphone: रियलमी ला रहा स्टाइलिश डिज़ाइन वाला 5G Smartphone, कैमरे के हो जाओगे दीवानेRead More: Haryana CET Exam 2022: हरियाणा सरकार ने CET परीक्षा अभ्यर्थियों को दिया तोहफा, जानिए

Read More: Adampur Election Politics: हुड्डा ने कांग्रेस को बना दिया बापू-बेटे की पार्टी

Connect with Us on | Facebook

  

 
 

National

Politics