Moto New Smartphone: आ रहा कम कीमत में कहर मचाने moto का ये स्मार्टफोन, फीचर्स जान झूम उठोगे आप
Moto G13 smartphone : मोटोरोला स्मार्टफोन लवर के लिए एक और बड़ी अच्छी खबर सामने आई है। जिसमें मोटोराला Moto G13 फोन को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अब तक Moto G13 को Federal Communications Commission (FCC) सर्टिफिकेशन डेटाबेस के साथ-साथ NBTC सर्टिफिकेशन वेबसाइट भी मिल चुकी है।
यह भी पढ़ें : भारतीय बाजार में कहर माचने आई KTM 890 Adventure Bike, जानें पहले से कितनी अलग और खास
लिस्टिंग से आगामी Moto G13 स्मार्टफोन के बारे में सब कुछ पता नहीं चला है लेकिन इसके बारे में कई जानकारी सामने आई है। वहीं FCC लिस्टिंग से पता चलता है कि इस हैंडसेट में विशिष्ट 5,000mAh की बैटरी होगी और इसमें 20W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट होगा।
मिल सकता है डुअल स्टेप कैमरा
लीक हुए रेंडर्स से यह भी पता चला है कि हम इस फोन में पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन देखेंगे, जैसा कि बाजार में मौजूद अन्य डिवाइसों में होता है। लीक के अनुसार, हम Moto G13 में डुअल कैमरा सेटअप देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें : खूबसूरत अंदाज में आया Motorola का ये गजब स्मार्टफोन, देखकर लोग बोले- काला टीका लगा दो कहीं नजर न लग जाए
आ सकता है मीडियाटेक हेलियो G99 प्रोसेसर में
वहीं इसी के साथ इसमें 90Hz डिस्प्ले हो सकता है। हुड के तहत मीडियाटेक हेलियो G99 प्रोसेसर हो सकता है, या यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G चिपसेट से शक्ति प्राप्त कर सकता है। यह Moto G13 एक 5G डिवाइस हो सकता है। यह बॉक्स से बाहर नवीनतम एंड्रॉइड 13 ओएस के साथ शिप करने की उम्मीद है।
जानिए कीमत और लॉन्चिंग तारीख
इसी के साथ इसकी कीमत की बात करें तो यह भारत में 15,000 रुपये से कम हो सकती है। Moto G13 के इस साल डेब्यू करने की उम्मीद नहीं है, क्योंकि अफवाह है कि कंपनी 2023 की पहली तिमाही में इसकी घोषणा कर सकती है। कुछ रिपोर्ट बताती हैं कि इस बजट फोन को अगले साल जनवरी में लॉन्च किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : खुशखबरी! Google Pixel 7 Smartphone पर मिल रही 22,500 की छूट, Out Of Stock से पहले फटाफट कर लें आर्डर
यह भी पढ़ें : Jio Outage: अब जियो यूजर्स को होगी परेशानी, सर्विस हुई ठप
Connect with Us on | Facebook