Cheap Laptop: स्मार्टफोन से सस्ता मिल रहा ये Laptop! अभी कर लें आर्डर- कभी भी खत्म हो सकता है स्टॉक
Cheap Laptop : लैपटॉप का उपयोग अब हर जगह होता है जिसमें घर से लेकर कार्यालय तक इसका इस्तेमाल किया जाता है। वहीं स्टूडेंट भी इसका असाइनमेंट बनाना हो या नोट्स बनाने हो हर काम में लेपटॉप ही जरूर आता है। लेपटॉप के बिना काम में बहुत काफी परेशानिया आती है। वहीं अगर आप लेपटॉप खरीदने की योजना बना रहे है तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। जिसमें कम बजट में जबरदस्त लेपटॉप मिल रहा है। यह लेपटॉप बेस्ट इन क्लास फीचर्स के साथ ऑफर किए जा रहे हैं। चलिए आईये जानते है इसके बार में पूरी डिटेल्स....
यह भी पढ़ें : Airtel Cricket Plan : JIO और VI को टक्कर देने के लिए Airtel ने अपने क्रिकेट प्लान में किया बदलाव, जानिए पूरी डिटेल्स
जानिए कौन सा है ये लैपटॉप
सबसे पहले इस लैपटॉप के नाम के बारे में बताये तो यह Lenovo IdeaPad 3 Core i3 11th Gen - (8 GB/256 GB SSD/Windows 11 Home) है। यह फ्लिपकार्ट पर खरीदारी के लिए मौजूद है। इसकी असली कीमत की बात करें तो यह मार्किट में 36,990 रुपये में बिक रहा है। अगर आपको ऐसा लग रहा है कि ये कि ये कीमत ज्यादा है तो चिंता मत करो, क्योंकि इस कीमत पर आप एक तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। जिससे जानकार आपको यकीन नहीं होगा।
यह भी पढ़ें : Amazfit Falcon Smartwatch Launched: एक चार्ज में चलती है 14 दिन, नीलम क्रिस्टल ग्लास से बना है डिस्प्ले..
बंपर एक्सचेंज ऑफर
दरअसल इस पर लैपटॉप पर फ्लिपकार्ट बंपर एक्सचेंज ऑफर दे रहा रहा है। इस एक्स्चेंज ऑफर में आप पूरे 19,300 रुपये की बचत कर सकते हैं। अगर आप अपना कोई पुराना लैपटॉप बदल रहे हैं और उसकी कंडीशन अच्छी है तो आप इस लैपटॉप की खरीद पर ये तगड़ा डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। इस लैपटॉप की कीमत आपको स्मार्टफोन जितने देखने को मिलेगी। इसके बाद इसको सिर्फ 17,690 रुपये में अपने घर ले जा सकते है।
यह भी पढ़ें : Jio Outage: अब जियो यूजर्स को होगी परेशानी, सर्विस हुई ठप
Connect with Us on | Facebook