How to Save Mobile Data : जल्दी खत्म हो जाता है आपका Mobile Data? तो आज ही बदल लें ये Settings

 | 
How to Save Mobile Data Top 5 Tricks for Android

How to Save Mobile Data : समय के साथ Smartphone Internet का इस्तेमाल करने का पर्याय बन गया है, जिससे हम लगभग कहीं भी किसी के साथ जुड़ सकते हैं। अब ऑनलाइन क्लास हो या ऑनलाइन शॉपिंग सभी इसके माध्यम से हो रही है।  इसके लिए अब सबसे जरुरी मोबाइल डेटा है।  वैसे जिसके घर वाई फाई है  उनको तो चिंता की कोई बात ही नहीं है। परन्तु जो मोबाइल डाटा पर ही डिपेंड है उनके लिए टेंशन की बात है।  चलिए आपको कुछ ऐसी   ट्रिक के बारे में बताते है जिसके द्वारा आप अपना डाटा बचा सकते है। जिसके बाद आप आराम से पूरा दिन चला सकते हैं।  

कैपिंग द्वारा Android मोबाइल डेटा कैसे बचाएं

  • सबसे पहले आप फ़ोन की सेटिंग पर जाये।  
  • इसके बाद नेटवर्क और इंटरनेट >Data Use खोजें।
  • इसके बाद आप Data warning और Limit पर क्लिक करें और फ़्लैग सेट करने के लिए data alert  सेट करें (मान लें, आपकी सीमा से 1GB कम)।
  • आप अपने कैरियर की सीमा निर्दिष्ट करने के लिए डेटा सीमा भी सेट कर सकते हैं। 

ऐप्स को अपने आप सिंक होने से रोकें

जब आप अपने फ़ोन का  इस्तेमाल करते हैं, स्मार्टफोन के बैकग्राउंड में बहुत सी गतिविधि होती है। उदाहरण के लिए, Google Play और Apple का ऐप स्टोर अपडेट के लिए जाँच करता है और आपका ईमेल ऐप नए संदेशों की तलाश करता है। इस बीच, सोशल मीडिया ऐप्स आपके फोन पर अपडेट्स पुश करते हैं जिसमें  लिस्ट चलती जाती है। जिससे अपने आप डाटा खर्च होता रहता है। वहीं आप उनको सेटिंग में जा कर डिसएबल कर सकते है।  इससे आपके डाटा की काफी बचत होगी। 

यह भी पढ़ें :  रियलमी का 108MP कैमरा फोन एंट्री मारने के तैयार, डिज़ाइन देख बोल उठोगे- OMG इतना मस्त

एंड्रॉइड ऐप सिंकिंग को डिसेबल कैसे करें : आप सेटिंग > ऐप्स और नोटिफिकेशन पर सिंक होने वाले कुछ ऐप्स को अक्षम कर सकते हैं। यहां आपको ऐसे ऐप्स मिलेंगे जो आपके संपर्कों जैसे विभिन्न डेटा को सिंक करते हैं। प्रत्येक को टैप करें और डेटा उपयोग की जांच करें --- यदि यह बहुत अधिक है, तो डेटा उपयोग पर टैप करें, फिर पृष्ठभूमि डेटा को अक्षम करें।

यह भी पढ़ें : Vivo Y02 Smartphone: दिलों पर राज करने आ रहा Vivo का 9 हजार रुपये वाला गजब Smartphone, फीचर्स ने उड़ाई लोगों की नींद

इन ऐप्स का इस्तेमाल करें बंद:

आपको उन ऐप्स का इस्तेमाल थोड़ा कम करना चाहिए जो ज्यादा डाटा खपत करते हैं। साथ ही इस तरह की ऐप्स भी कम  उपयोग करनी चाहिए जिनमें ज्यादा ऐड आते हैं। इस तरह की ऐप्स में ज्यादा डाटा खर्च होता है।

यह भी पढ़ें :  जानिए कौन है Meta India की नई बॉस Sandhya Devanathan? जानें इसे जुडी अहम बातें

बार-बार वाई-फाई से कनेक्ट करें

अपने एंड्रॉइड डिवाइस पर डेटा को बचाने का सबसे आसान तरीका अनावश्यक डेटा का उपयोग करने से बचने के लिए जितनी बार संभव हो वाई-फाई से कनेक्ट करना है।  अगर आप अपने एंड्रॉइड डिवाइस पर कुछ ऐसा कर रहे हैं जिसके लिए बहुत ज्यादा डेटा की जरूरत होती है, जैसे वीडियो स्ट्रीमिंग या एप अपडेट करना, वाई-फाई से जुड़ा होना लंबे समय में आपका बहुत सारा डेटा बचाएगा।  

यह भी पढ़ें : Vivo Y02 Smartphone: दिलों पर राज करने आ रहा Vivo का 9 हजार रुपये वाला गजब Smartphone, फीचर्स ने उड़ाई लोगों की नींद

डाटा सेवर मोड़ रखें ओंन

  • अपने एंड्रॉइड डिवाइस पर सेटिंग एप खोलें।
  • कनेक्शन टैप करें।
  • डेटा उपयोग पर टैप करें।
  • डेटा सेवर टैप करें।
  • अगर आपका  डेटा सेवर मोड ऑफ है, तो स्लाइडर  White हो जाएगा।  डेटा सेवर मोड को चालू करने के लिए, स्लाइडर पर टैप करें ताकि वह  White और  Blue हो जाए।  

यह भी पढ़ें :Stock Market Live Update: शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन धड़ाम, इस शेयर में रहेगा फोकस

Connect with Us on | Facebook


 

National

Politics