Tunisha Sharma Death Case: तुनिषा केस में मामा पवन शर्मा ने किया दावा

- शीजान के परिवार वालों के सभी आरोप बेबुनियाद
 | 
Tunisha Sharma Death Case

Khari Khari, News Desk: Tunisha Sharma Death Case: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा का आज 4 जनवरी को बर्थडे है। तुनिषा के मामा पवन शर्मा ने तुनिषा डेथ केस से जुड़े कई अहम खुलासे किए हैं। शीजान की फैमिली ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये संजीव कौशल का जिक्र किया था उस पर मामा पवन शर्मा ने कहा कि वो तुनिषा के फैमिली फ्रेंड हैं तुनिषा उनके साथ बहुत अच्छा बाॅन्ड शेयर करती थी।

मामा पवन शर्मा ने बताया कि तुनिषा सिर्फ अपनी मां वनिता शर्मा से बहुल क्लोज थी। पिछले 8 सालों से पवन शर्मा तुनिषा के परिवार को जानते हैं वो तुनिषा की मां के मुंह बोले भाई हैं।

शीजान के परिवार वालों ने तुनिषा के परिवार पर आरोप लगाए आइए नज़र डालते है इन सवालों पर.…

तुनिषा शर्मा की मां पर शीजान की फैमिली का पलटवार, लव जिहाद-हिजाब के आरोपों  का बताया सच - sheezan khan family breaks silence Tunisha sharma suicide  slams actress mother accusation tmovh -

1. तुनिषा की मां के आरोप झूठे धर्म परिवर्तन का दबाव नहीं डाला।

2. जन्मदिन पर मां वनिता ने तुनिषा का मोबाइल तोड़ दिया ।

3. शीजान के वकील ने कहा कि तुनिषा की मां की संजीव कौशल के साथ दोस्ती थी जिसकी वजह से तुनिषा पैनिक हो जाती थी।

4. पिता की मौत के बाद तुनिषा ने कभी अपना जन्मदिन नहीं मनाया।

इन आरोपों पर मामा पवन शर्मा ने क्या जवाब दिया -

सवाल- यह बात कितनी सच है कि तुनिषा ने अपने पापा के निधन के बाद बर्थडे नहीं मनाया?

जवाब- ये बात बिलकुल गलत है। आप तुनिषा का सोशल मीडिया अकाउंट चेक कर सकते है उसने हर साल अपना बर्थडे मनाया है। उसके हर बर्थडे पर उसकी मां भी मौजूद रही हैं।                                   
सवाल- शीजान के परिवार वालों ने कहा कि वनिता शर्मा बेटी तुनिषा का मानसिक शोषण करती थीं।

जवाब- तुनिषा अपनी मां के ही सबसे ज्यादा करीब थी क्योंकि उनका एक-दूसरे के अलावा कोई नहीं था।

शीजान की बहनों का दावा, 'तुनीषा काम नहीं करना चाहती थी, उससे जबरदस्‍ती एलबम  साइन करवाए'; जानें 4 बड़े खुलासे - tunisha sharma death case sheezan khan  sisters falaq naaz ...

सवाल- क्या तुनिषा की मां ने उनका मोबाइल तोड़ा।

जवाब- इसका जिक्र मेरे सामने कभी नहीं हुआ। ये बात पूरी तरह झूठी है।

सवाल- शीजान के परिवार वालों ने इस बात का खंडन किया कि उन्होंने तुनिषा पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया।

जवाब- तुनिषा ने अपनी मां के साथ ये बात शेयर की थी। तुनिषा के बिहेवियर में बदलाव आ गया था। ये बात सिर्फ मैं या उसकी मां नहीं बल्कि तुनिषा के टीवी शो के लोग उसका ड्राइवर सहित सभी लोग इस बात को कह रहे हैं। पुलिस इन सभी बातों की जांच कर रही है और जांच में जो बातें सामने आएंगीं उन्हीं बातों का हम समर्थन करेंगे।

सवाल- इस केस में नया नाम संजीव कौशल। वो कौन हैं?

जवाब- संजीव कौशल उनके फैमिली फ्रेंड है। फादर की मौत के बाद उनकी पूरी फैमिली तुनिषा को सपोर्ट करती आई है। उनका पूरा परिवार तुनिषा को बहुत प्यार करता था। संजीव कौशल के परिवार में उनकी बेटी और वाइफ हैं जो तुनिषा के बर्थडे या फैमिली पिकनिक पर तुनिषा के परिवार वालों के साथ रहती थीं।

पवन शर्मा 8 सालों से तुनिषा की मां को जानते हैं

पवन शर्मा से पूछा गया कि वो तुनिषा और उसके परिवार वालों को कैसे जानते हैं। पवन शर्मा ने कहा- मैं तुनिषा की मां से पिछले 8 सालों से जुड़ा हुआ हूं। उनकी मां मुझे अपना भाई मानती हैं और मुझे राखी बांधती हैं। इस रिश्ते से मैं तुनिषा का मामा हूं।

Read More: Delhi Kanjhawala Case: कंझावला केस में उठ रहे कई तरह के सवाल?

Read More: Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने RSS और BJP को बताया अपना गुरु

Read More: Bharat Jodo Yatra : राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी सहित यूपी में मारी एंट्री

Read More: UIDAI की Aadhaar Card होल्डर्स को जरूरी सूचना!

Connect with Us on | Facebook

National

Politics