Wrestlers Protest : बजरंग पुनिया ने दिया केंद्र सरकार को अल्टीमेटम, बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं होने पर 15 जून से देंगे धरना

 | 
Wrestlers Protest

Khari Khari News :

Wrestlers Protest : कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ पहलवान कई दिनों से आंदोलन कर रहे आज सोनीपत में महापंचायत हो रही हैं, आज एक बार फिर वो खाप पंचायत में शामिल होने के लिए पहलवान पहुंचे हैं। इस पंचायत में वो हाल ही में गृहमंत्री अमित शाह और अनुराग ठाकुर से हुई बातचीत के बारे में खाप प्रतिनिधियों से चर्चा कर रहे हैं। पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने हाल ही में रेलवे की नौकरी ज्वाइन कर ली थी। जानकारी के मुताबिक, पहलवानों के समर्थन में आज सोनीपत में महापंचायत का आयोजन किया गया है, जिसमें शामिल होने के लिए बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक सोनीपत पहुंचे हैं।

पहलवानों का कहना है कि सरकार बृजभूषण की गिरफ्तारी के लिए तैयार नहीं है। वहीं इस बैठक में पहलवानों ने खाप प्रतिनिधियों से केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बारे में भी चर्चा की। जानकारी के मुताबिक, महापंचायत में किसान यूनियन समेत उन सभी संगठनों को आमंत्रित किया गया था, जिन्होंने दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरना-प्रदर्शन को समर्थन दिया था। बजरंग पुनिया, जो रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के विरोध का हिस्सा रहे हैं, उन्होंने कहा, यह बृजभूषण के साथ मेरी निजी लड़ाई नहीं है।

यह लड़ाई बहन/बेटियों की इज्जत की है। हम 15 जून तक इंतजार करेंगे। हमारा आंदोलन खत्म नहीं हुआ है। अगर सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है, तो हम 15 जून के बाद जंतर-मंतर पर अपना विरोध फिर से शुरू करेंगे। इससे पहले बजरंग पूनिया ने कहा था, बैठक में अपने समर्थकों के बीच सरकार के साथ हुई बातचीत का लेखा-जोखा रखेंगे। महापंचायत में जो फैसला होगा उस पर चर्चा की जाएगी। 

सोनीपत में आज आयोजित महापंचायत में साक्षी मलिक ने कहा, हम एशियाई खेलों में तभी भाग लेंगे जब इन सभी मुद्दों का समाधान हो जाएगा। आप नहीं समझ सकते कि हम मानसिक रूप से किस दौर से गुजर रहे हैं। एशियाई खेल 2023 चीन में आगामी सितंबर में होंगे, हालांकि टूर्नामेंट से पहलवानों की वापसी भारत को भारी पड़ सकती है, क्योंकि पिछले एशियाई खेलों 2018 में बजरंग पुनिया और विनेश फोगट स्वर्ण पदक विजेता थे। उनकी तरफ से आए सभी मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा की गई। 15 जून तक चार्जशीट दायर की जाएगी और रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के चुनाव 30 जून तक होंगे।  

ये भी पढ़ें : Haryana Politics News : हरियाणा में BJP-JJP के बीच नहीं कोई गड़बड़, दुष्यंत चौटाला का दावा-गठबंधन रहेगा बरकरार

ये भी पढ़ें : High Court : PM मोदी की डिग्री मामले में गुजरात HC पहुंचे दिल्ली CM केजरीवाल, दाखिल की याचिका, आदेश की समीक्षा की मांग

ये भी पढ़ें : Haryana Crime News : स्कूल के एक मैथ टीचर ने नाबालिग छात्रा से किया दुष्कर्म, अव्वल आने का दिया था झांसा, अश्लील वीडियो बना 6 साल करता रहा ब्लैकमेल

ये भी पढ़ें : Neeraj Chopra : नीरज चोपड़ा ने पावो नूरमी गेम्स से नाम वापस लिया, जानिए बड़ी वजह... इस कारण इवेंट से हटे पीछे !

ये भी पढ़ें : Amit Shah : गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के आज से 2 दिन के दौरे पर अमित शाह, नांदेड़ में करेंगे जनसभा

ये भी पढ़ें : Parliament : आखिर संसद भवन में क्यों नहीं होती 420 नंबर वाली सीट ! जानिए क्या हैं इस के पीछे का पूरा कारण

Connect with Us on | Facebook

National

Politics