Wrestlers Protest : कुश्ती के बड़े खिलाड़ियों का जंतर-मंतर पर फिर से धरना शुरू, बोले- न्याय लेकर ही उठेंगे
Khari khari News :
Wrestlers Protest : दिल्ली के जंतर-मंतर पर बजरंग पूनिया सहित कई पहलवानों का फिर से धरना शुरू हो गया है। रविवार को एक बार फिर पहलवानों ने अपने उन्हीं आरोपों को दोहराया है, बजरंग पुनिया, विनेश फोगट और साक्षी मलिक जैसे हाई-प्रोफाइल पहलवान, कई महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन आरोपों को लेकर भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन फिर से शुरू करने के लिए जंतर-मंतर लौट आए हैं। पहले सबूतों के अभाव में बृजभूषण के क्लीन चिट से चले जाने की खबरों के बाद, अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता रविवार को नई दिल्ली में फिर से आवाज उठाने के लिए लौट आए।
जंतर-मंतर पर मौजूद पहलवानों ने खुलासा किया कि WFI प्रमुख के खिलाफ संसद मार्ग पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराने की कोशिश करने के बाद भी उन्हें धमकियां मिलीं। हालाँकि, पुलिस ने अभी तक अज्ञात कारणों से ऐसा करने से इनकार कर दिया। धरने पर बैठे पहलवानों ने कहा, हमें कई तरफ से धमकियां मिल रही हैं, और दो महीने से अधिक समय के इंतजार के बाद हमने थाने (पुलिस स्टेशन) में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने हमें भगा दिया। हमें नहीं पता कि यहां क्या हो रहा है। हम हम अपना विरोध फिर से शुरू करेंगे और हमारी मांगें पूरी होने तक जंतर-मंतर पर धरने पर बैठेंगे।
जानकारी के मुताबिक, विनेश फोगट ने एक ट्वीट भी पोस्ट किया जिसमें आरोपी द्वारा यौन शोषण का शिकार हुई महिला पहलवानों के लिए न्याय की मांग की गई थी। इस साल की शुरुआत में, कई महिला पहलवानों ने आगे आकर जंतर-मंतर पर ब्रज भूषण सिंह के खिलाफ कुछ मौकों पर उनका यौन उत्पीड़न करने का विरोध किया। मामला खेल मंत्रालय तक पहुंचा, जिसने इस मामले की जांच करने और सच्चाई सामने लाने के लिए अनुभवी मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम की अध्यक्षता में एक निगरानी समिति नियुक्त की। उस दौरान बृजभूषण सिंह नाम के शख्स ने कहा था, जब मुझे पता चला कि पहलवानों ने दिल्ली में विरोध करना शुरू कर दिया है, तो मुझे नहीं पता था कि आरोप क्या है। मैं टिकट लेकर दिल्ली आया था।
पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि देश के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों ने यह आरोप लगाए हैं। हम यह शोषण सहन कर रहे हैं। 3 महीनों में कमेटी के किसी सदस्य ने न ही हमारा फोन उठाया, न ही मंत्रालय ने किसी से संपर्क किया। बार-बार कहा जा रहा है कि पहलवानों ने सबूत नहीं दिया है। कोई एक बार बृजभूषण से भी उसके बेगुनाही के सबूत ले। हम तो कह रहे हैं कि पूरे प्रकरण के नार्को टेस्ट कराया जाना चाहिए।
केस की CBI जांच भी होनी चाहिए। इसके बाद जो भी दोषी होगा। उसको दंड दिया जाना चाहिए। उसमें अगर हम गलत साबित होते हैं, तो हम भी दंड स्वीकार करेंगे। अब हम जंतर-मंतर पर ही खाएंगे, सोएंगे। मगर न्याय लेकर ही उठेंगे। हम कुश्ती के लिए ही लड़ाई लड़ रहे हैं। इसके लिए हम अपनी जान भी दे देंगे। जब हम मरेंगे तो भी जंतर-मंतर पर मरेंगे।
ये भी पढ़ें : Pune Accident News : पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर ट्रक और प्राइवेट बस में जोरदार टक्कर, चार की मौत, 22 घायल
ये भी पढ़ें : CSK vs KKR : कोलकाता के खिलाफ माही की आर्मी का पलड़ा भारी, चेन्नई टॉप पोजिशन हासिल करने के मकसद से उतरेगी मैदान में
ये भी पढ़ें : RCB vs RR : दो रॉयल टीमों के बीच आज बड़ा मुकाबला, घर में जीतने के मकसद से उतरेगी बेंगलुरु
ये भी पढ़ें : Amritpal Singh Arrested : अमृतपाल सिंह मोगा के गुरुद्वारे से गिरफ्तार सरेंडर का प्लान हुआ विफल, आसाम जेल भेजे गए
Connect with Us on | Facebook