Weather Updates : तेज हवाओं और झमाझम बारिश से ठंडा हुआ दिल्ली-NCR, 15 जून तक प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ने के आसार

 | 
Weather Updates
- 10 जिलों में 3 दिन तक हीटवेव की चेतावनी जारी 

Khari Khari News :

Weather Updates : ठंडी हवाओं और बादल के चलते दिल्ली NCR और इसके आसपास के इलाकों में रविवार सुबह हल्की से मध्यम बारिश हुई, जिससे एक बार फिर गर्म मौसम से राहत मिली। इस बीच, भारत विभाग (IMD) ने रविवार को दिल्ली और इसके आसपास के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश और तेज हवाओं के बारे में अलर्ट जारी किया।

IMD ने दिल्ली के अधिकांश स्थानों, NCR, सोनीपत, रोहतक, खरखौदा, चरखी दादरी, मट्टनहेल, झज्जर, फरुखनगर, कोसली, सोहाना, पलवल, नूंह, औरंगाबाद (हरियाणा)", की जानकारी दी। उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी रविवार को मध्यम से तेज बारिश होगी। IMD ने कहा, गुलाटी, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, जहांगीराबाद, शिकारपुर, खुर्जा, पहासू, देबाई, गभाना, जट्टारी, अतरौली, खैर, अलीगढ़, भिवाड़ी, तिजारा (राजस्थान) अगले 2 घंटों के दौरान बारिश। 

Weather Updates

इस के साथ, ही रविवार से फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। जनकती के मुताबिक, 15 जून तक प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ने के आसार है। वही 10 जिलों में 3 दिन तक हीटवेव की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान तापमान 40डिग्री सेल्सियस से ज्यादा का रहेगा। वही पूरे UP में 36 घंटे तक बादल छाने के साथ पूर्वांचल और बुंदेलखंड के कई हिस्सों में बूंदाबांदी होने का अनुमान है। संभावना जताई गई कि 15 जून के बाद फिर मौसम में बदलाव आ सकता है।

5 जून तक दक्षिण-पूर्व अरब सागर के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बनने के संकेत है, जिसके प्रभाव से 6 जून तक उसी क्षेत्र में निम्न दबाव का क्षेत्र विकसित हो सकता है और प्रदेश में बारिश की संभावना बनेगी। वहीं पूर्वांचल में अगले 5 दिनों तक बादल छाए रहेंगे। 4 से 7 जून तक पूर्वांचल और बुंदेलखंड के कुछ शहरों में बारिश हो सकती है।

Weather Updates

भारतीय मौसम विभाग ने आज रविवार को दिल्ली से लगे यूपी के नोए़डा, गाजियाबाद और आसपास के इलाकों में बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा पश्चिमी यूपी के कई जिलों में बादल छाने के साथ हल्की बारिश हो सकती है। वही कई जगहों पर वज्रपात होने के साथ ही तेज हवाएं चलने के भी संकेत है। सालों बाद 2023 में उत्तर प्रदेश में मानसून के देरी से पहुंचने के आसार है। इस बार मानसून के 20 से 25 दिन लेट होने का अनुमान है। संभावना है कि इस बार प्रदेश में 10 से 15 जुलाई तक मानसून आ सकता है। यह पिछले 12 सालों में सबसे लेट मानसून की एंट्री होगी। 

ये भी पढ़ें : Big News : केंद्र सरकार ने लिया एक्शन ! मेडिकल स्टोर पर अब नहीं मिलेंगी सर्दी-खांसी, कफ, बुखार की ये 14 दवाएं, बिक्री पर लगा बैन

ये भी पढ़ें : Karnataka News : कर्नाटक में पशुपालन मंत्री के बयान पर छिड़ा विवाद, बोले- बैल और भैंस कट सकती है तो गाय क्यों नहीं !

ये भी पढ़ें : Supreme Court : रेप पीड़िता की कुंडली जांचने के हाईकोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, रेपिस्ट ने शादी नहीं करने के लिए बताई मंगेतर के मांगलिक होने की वजह

ये भी पढ़ें : Odisha Train Accident : रेल मंत्री ने दी बड़ी जानकारी ! जाँच में बालासोर भीषण ट्रेन हादसे की वजह आई सामने

Connect with Us on | Facebook 

National

Politics